Mirzapur season 4
अगर आपको बदले की आग, सत्ता की जंग और अपराध से भरी कहानियां पसंद हैं, तो मिर्जापुर आपकी पसंदीदा वेब सीरीज में से एक जरूर होगी. अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने के बाद से ही इस सीरीज ने दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है. हर सीजन के साथ मिर्जापुर की कहानी और भी ज्यादा हिंसक, रोमांचक और अप्रत्याशित होती चली गई, जिसने इसे भारत की सबसे चर्चित वेब सीरीज में शामिल कर दिया. अब तीन सफल सीजन के बाद फैंस बेसब्री से मिर्जापुर सीजन 4 का इंतज़ार कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि अब तक इस नए सीजन को लेकर क्या जानकारी सामने आई है.
मिर्जापुर सीजन 4 की रिलीज़ टाइमलाइन और प्लेटफॉर्म की बात करें तो मेकर्स ने अभी तक इसकी आधिकारिक रिलीज़ डेट का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिर्जापुर का चौथा सीजन साल 2026 की शुरुआत में रिलीज़ हो सकता है. पिछले सीजन्स की तरह ही यह सीजन भी अमेज़न प्राइम वीडियो पर ही स्ट्रीम किया जाएगा.
मिर्जापुर सीजन 4 में क्या देखने को मिल सकता है, इसको लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है. सीजन 3 का अंत कई बड़े ट्विस्ट्स के साथ हुआ था, जिसने कहानी को एक नए मोड़ पर ला खड़ा किया. सबसे बड़ा बदलाव तब देखने को मिला जब अली फज़ल द्वारा निभाया गया किरदार गुड्डू पंडित आखिरकार मिर्जापुर की गद्दी पर बैठ गया. सालों की लड़ाई और खून-खराबे के बाद सत्ता हासिल करना वाकई बड़ी जीत है, लेकिन मिर्जापुर की दुनिया में सत्ता को संभाल कर रखना उससे भी ज्यादा मुश्किल होता है. आने वाले सीजन में यह देखना दिलचस्प होगा कि गुड्डू अपने नए दुश्मनों और चुनौतियों से कैसे निपटता है.
इसके साथ ही एक और बड़ा सवाल कालीन भैया को लेकर है. पंकज त्रिपाठी द्वारा निभाए गए इस दमदार किरदार का अंजाम सीजन 3 के अंत में साफ नहीं दिखाया गया था. ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल बना हुआ है कि क्या कालीन भैया की वापसी होगी या नहीं. अगर वह दोबारा कहानी में लौटते हैं, तो गुड्डू और कालीन भैया के बीच सत्ता की सबसे खतरनाक टक्कर देखने को मिल सकती है.
कास्ट की बात करें तो मिर्जापुर सीजन 4 में सीजन 3 के ज्यादातर मुख्य किरदारों के लौटने की उम्मीद है. पंकज त्रिपाठी एक बार फिर कालीन भैया के किरदार में नजर आ सकते हैं, जबकि अली फज़ल गुड्डू पंडित के रूप में कहानी को आगे बढ़ाएंगे. रसिका दुगल बीना त्रिपाठी के रोल में, श्वेता त्रिपाठी गोलू गुप्ता के किरदार में, विजय वर्मा शत्रुघ्न त्यागी के रूप में और ईशा तलवार माधुरी यादव के रोल में दिखाई दे सकती हैं.
कुल मिलाकर, मिर्जापुर सीजन 4 को लेकर दर्शकों की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं. सत्ता, बदला और राजनीति की इस खूनी कहानी का अगला चैप्टर क्या नया मोड़ लेगा, इसका जवाब अब फैंस को इसके रिलीज़ तक इंतज़ार करके ही मिलेगा.
यह भी पढ़ें: रहस्य, धोखे और धमाकेदार एक्शन से भरी पड़ी हैं ये 5 फिल्में, Dhurandhar के फैन्स पहली फुरसत में देख डालें