साउथ सुपरस्टार रवि तेजा के फैन्स के लिए एक नया अपडेट सामने आया है, जो उन्हें काफी उत्साहित कर सकता है. उनकी धमाकेदार एक्शन फिल्म Mass Jathara अब OTT पर दस्तक देने जा रही है. यह मूवी 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में पहुंची थी और दिलचस्प बात यह है कि जिस प्लेटफॉर्म पर इसे डिजिटल रिलीज मिल रहा है, उसने इसके थिएटर में आने से पहले ही इसके स्ट्रीमिंग राइट्स खरीद लिए थे. यह बात फिल्म की शुरुआती डिजिटल डिमांड और मजबूत इकॉनॉमिक कॉन्फिडेंस का इशारा देती है.
31 अक्टूबर 2025 को थियेट्रिकल रिलीज के बाद फिल्म को क्रिटिक्स से मिले-जुले रिएक्शन्स मिले, लेकिन मसाला सिनेमा पसंद करने वाले दर्शकों के बीच इसकी चर्चा तेजी से बढ़ी. रवि तेजा की हाई-ऑक्टेन एनर्जी और फिल्म का एक्शन-ड्रिवन ट्रीटमेंट काफी लोगों को पसंद आया. अब ओटीटी रिलीज के साथ उम्मीद है कि यह मूवी उन दर्शकों तक भी पहुंचेगी जिन्होंने इसे बड़े पर्दे पर मिस कर दिया था. 28 नवंबर 2025 से यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.
कहानी लक्ष्मण भेरी (रवि तेजा) नाम के एक युवक की है, जिसे उसके चाचा ने पाला-पोसा है और जो वारंगल में रेलवे सब-इंस्पेक्टर के तौर पर तैनात हैं. हालात तब करवट लेते हैं जब लक्ष्मण का ट्रांसफर अदिविवरम हो जाता है, जो एक ऐसा इलाका है जो बड़े स्तर की गांजा तस्करी के लिए कुख्यात है. यहां पहुंचकर वह केजी रेड्डी के सिंडिकेट से टकरा जाता है, जिसे नवीन चंद्रा ने निभाया है। तनाव तब चरम पर पहुंच जाता है जब लक्ष्मण कोलकाता के लिए भेजी जा रही एक बड़ी तस्करी खेप को जब्त कर लेता है, जिसके बाद जमीन और दबदबे को लेकर हिंसक संघर्ष शुरू हो जाता है.
श्रीलीला फिल्म में तुलसी का किरदार निभा रही हैं, जो लक्ष्मण की प्रेमिका है और कहानी में एमोशल और रोमांटिक एंगल जोड़ती है. पूरी तरह से एक कमर्शियल पैकेज के रूप में बनाई गई मास जथारा में दमदार फाइट सीक्वेंस, तीखे कॉन्फ्लिक्ट और आकर्षक गाने शामिल हैं, जो खासतौर से उन दर्शकों के लिए हैं जिन्हें ‘मास एंटरटेनमेंट’ पसंद है.