Mardaani 3: बेहद डार्क और खतरनाक कहानी लेकर आ रही ‘मर्दानी 3’, जांबाज़ और डैरिंग अंदाज़ में दिखीं रानी मुखर्जी, जानें रिलीज़ डेट

Updated on 12-Jan-2026

यश राज फिल्म्स ने 10 जनवरी को अपनी आने वाली फिल्म ‘मर्दानी 3’ की रिलीज़ डेट में बदलाव की घोषणा की है. पहले यह फिल्म 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन अब इसे पहले ही 30 जनवरी 2026 को रिलीज़ किया जाएगा. मेकर्स का कहना है कि फिल्म की कहानी और इसका प्रभाव इसे गणतंत्र दिवस के आसपास रिलीज़ करने के लिए बिल्कुल परफेक्ट बनाता है.

कैसी होगी मर्दानी 3?

फिल्म को शिवानी शिवाजी रॉय की अच्छाई और समाज में फैली भयावह बुराई के बीच एक बेहद हिंसक और खून-खराबे से भरी टक्कर के रूप में पेश किया जा रहा है. कहानी एक ऐसे रेस अगेंस्ट टाइम मिशन पर आधारित है, जिसमें शिवानी देश की कई लापता लड़कियों को बचाने के लिए खतरनाक ताकतों से भिड़ती नजर आएंगी. मेकर्स के मुताबिक, यह अब तक की सबसे डार्क और इंटेंस मर्दानी फिल्म होगी.

जो लोग इस फ्रेंचाइज़ी से परिचित नहीं हैं, उनके लिए बता दें कि ‘मर्दानी’ हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी सोलो फीमेल-लीड फ्रेंचाइज़ी मानी जाती है, जिसे पिछले 10 वर्षों से दर्शकों का भरपूर प्यार और सराहना मिलती रही है. इसे भारत की इकलौती फीमेल कॉप फ्रेंचाइज़ी भी कहा जाता है, जिसने सामाजिक मुद्दों को थ्रिलर के अंदाज़ में मजबूती से पेश किया है.

फ्रेंचाइज़ी के तीसरे भाग में एक बार फिर रानी मुखर्जी निडर और जांबाज़ पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आएंगी. वह एक ऐसी पुलिस अफसर हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के न्याय के लिए लड़ती हैं और अपराधियों से किसी भी हद तक जाकर टकराती हैं. गौरतलब है कि पहली ‘मर्दानी’ फिल्म 2014 में रिलीज़ हुई थी और यह रानी मुखर्जी की शादी के बाद बड़े पर्दे पर वापसी वाली फिल्म थी.

रानी मुखर्जी पहले ही खुलासा कर चुकी हैं कि ‘मर्दानी 3’ बेहद डार्क, खतरनाक और क्रूर होने वाली है, और उनके इस स्टेटमेंट के बाद से ही दर्शकों और फ्रेंचाइज़ी के फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है. फिल्म का निर्देशन अभिराज मिनावाला ने किया है, जबकि इसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है.

कैसा था पहला-दूसरा पार्ट?

अगर पिछली फिल्मों की बात करें, तो पहली ‘मर्दानी’ में मानव तस्करी जैसे गंभीर मुद्दे को दिखाया गया था, जबकि ‘मर्दानी 2’ ने एक साइको सीरियल रेपिस्ट की खौफनाक सोच और सिस्टम को चुनौती देने की उसकी सनक को सामने रखा था. अब ‘मर्दानी 3’ समाज की एक और काली और क्रूर सच्चाई को उजागर करने जा रही है, जिससे फ्रेंचाइज़ी की इश्यू-बेस्ड और दमदार कहानी कहने की परंपरा आगे बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की Jio का तगड़ा फेस्टिव ऑफर; निकाला ये किफायती प्लान, बेनेफिट इतने कि गिनते-गिनते थक जाओगे

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :