साउथ सुपरस्टार ममूटी ने साल की शुरुआत Dominic and the Ladies Purse के साथ की थी. यह एक मिस्ट्री थ्रिलर है, जिसकी रिलीज़ से पहले ही अच्छी खासी चर्चा हो चुकी थी, खासकर इसलिए क्योंकि यह तमिल निर्देशक गौतम वासुदेव मेनन की पहली मलयालम फिल्म थी. 23 जनवरी को थिएटरों में आई इस फिल्म को मिले-जुले से लेकर ठंडा रिस्पॉन्स मिला, हालांकि इसके जासूसी अंदाज़ और ममूटी के सधी हुई एक्टिंग को दर्शकों ने सराहा. लंबे समय तक इसके डिजिटल रिलीज़ को लेकर अनिश्चितता बनी रही, लेकिन अब फिल्म आखिरकार OTT पर आ रही है.
कई महीनों की अटकलों के बाद मेकर्स ने पुष्टि कर दी है कि Dominic and the Ladies’ Purse का डिजिटल प्रीमियर 19 दिसंबर 2025 से Zee5 पर होगा. यह घोषणा 11 दिसंबर को प्रोडक्शन हाउस द्वारा की गई, जिसके साथ लगभग 11 महीनों से चल रही चर्चाओं और अफवाहों पर विराम लगा. पहले खबरें थीं कि फिल्म Amazon Prime Video पर आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
गौतम वासुदेव मेनन और मलयालम सुपरस्टार ममूटी की यह पहली कोलैबोरेशन होने के कारण यह प्रोजेक्ट शुरुआत से ही सुर्खियों में था. मेनन ने इंटरव्यूज़ में यह भी संकेत दिया था कि अगर दर्शकों ने फिल्म को पसंद किया, तो इसे फ्रेंचाइज़ी के रूप में आगे बढ़ाया जा सकता है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर साधारण प्रदर्शन और ओटीटी रिलीज़ में हुई लंबी देरी को देखते हुए फिलहाल ऐसे किसी प्लान पर आगे बढ़ना मुश्किल दिख रहा है.
फिल्म में ममूटी, डॉमिनिक नाम के एक पूर्व पुलिस अधिकारी का किरदार निभाते हैं, जो अब प्राइवेट डिटेक्टिव के तौर पर काम करता है. उसे अपने घर मालिक की एक छोटी-सी विनती पर एक छोड़ा हुआ लेडीज पर्स अस्पताल से मिला होता है, जिसका असली मालिक ढूंढ़ने का जिम्मा डॉमिनिक को दिया जाता है.
जो मामला शुरुआत में बेहद आसान लगता है, वह जल्द ही कई जटिल सुरागों और एक मिसिंग पर्सन केस से जुड़ जाता है. डॉमिनिक की जांच धीरे-धीरे एक गहरे रहस्य में बदल जाती है, जहां कम संसाधनों, तेज़ दिमाग और जांच के वर्षों के तजुर्बे के सहारे उसे सच्चाई तक पहुंचना होता है.
फिल्म में Gokul Suresh, Sushmitha Bhat, Shine Tom Chacko, Viji Venkatesh, Sudev Babu, Lena और Meenakshi Arun जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आते हैं. सभी की परफॉर्मेंस कहानी में गहराई जोड़ती है.
अब जब Dominic and the Ladies Purse की ओटीटी रिलीज़ तय हो चुकी है, तो इससे उम्मीद है कि यह डिजिटल दर्शकों के बीच नई लोकप्रियता हासिल करेगी. चाहे आप ममूटी के फैन हों, गौतम मेनन की फिल्में देखना पसंद करते हों या फिर मिस्ट्री थ्रिलर्स पसंद करते हों, यह फिल्म सबके लिए दमदार है.
इसे भी देखें:
यह भी पढ़ें: 100 रुपये से भी कम में आते हैं Jio के ये धांसू रिचार्ज प्लान, वैलिडिटी 1 महीने तक की, जानिए सबके फायदे