साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सुपरस्टार Mammootty की फिल्म Kalamkaval ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर जो कमाल दिखाया, उसने ट्रेड एक्सपर्ट्स तक को चौंका दिया। कम बजट में बनी इस फिल्म ने न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशी बाजारों में भी शानदार परफॉरमेंस दिखाई। खास बात यह रही कि बिना हिंदी ऑडियंस के सपोर्ट के भी फिल्म ने धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत की और कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। अगर कहानी को देखा जाए तो यह Asur के शुभ को भी मात देने वाली फिल्म है?
साल 2025 में Mammootty की कुल तीन फिल्में रिलीज हुई थीं, लेकिन Kalamkaval ही वह फिल्म साबित हुई जिसने दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का दिल जीता। फिल्म में Mammootty का सीरियल किलर वाला किरदार दर्शकों के दिमाग में गहराई तक उतर गया। उनका यह डार्क और इंटेंस अवतार सोशल मीडिया से लेकर थिएटर लॉबी तक चर्चा का विषय बना रहा। यही वजह रही कि फिल्म की वर्ड ऑफ माउथ लगातार मजबूत होती चली गई।
5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई Kalamkaval को बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। उसी दौरान रणवीर सिंह की बड़ी फिल्म ‘धुरंधर’ भी रिलीज हुई थी, जिससे इस मलयालम फिल्म पर दबाव साफ नजर आ रहा था। लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते गए, फिल्म ने अपनी रफ्तार पकड़ ली। खासतौर पर विदेशों में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, जिसने मेकर्स को भी हैरान कर दिया।
कमाई की बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 80.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जहां भारत में इसका ग्रॉस कलेक्शन लगभग 42.15 करोड़ रुपये रहा, वहीं ओवरसीज मार्केट से फिल्म ने 38.25 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की है। यह आंकड़े इसलिए भी खास हैं क्योंकि फिल्म का कुल बजट महज 28 से 30 करोड़ रुपये के बीच बताया गया था। बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद अब फिल्म OTT पर जलवा दिखाने के लिए तैयार है।
थिएटर्स में शानदार रन के बाद अब Kalamkaval ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। मेकर्स ने खुद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए इस बात की पुष्टि कर दी है कि फिल्म को SonyLIV पर स्ट्रीम किया जाएगा। 16 जनवरी 2026 से दर्शक इस थ्रिलर फिल्म को घर बैठे ओटीटी पर देख सकेंगे। जो लोग सिनेमाघरों में इस फिल्म को मिस कर चुके थे या दोबारा Mammootty के इस खौफनाक किरदार को देखना चाहते हैं, उनके लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं है।
Kalamkaval सिर्फ एक क्राइम थ्रिलर नहीं है, बल्कि यह फिल्म इंसानी दिमाग की गहराइयों, अपराध की मनोवृत्ति और अंधेरे सच को बेहद सधे हुए अंदाज में पेश करती है। Mammootty की दमदार परफॉर्मेंस, सधी हुई कहानी और टाइट स्क्रीनप्ले इसे ओटीटी पर मस्ट वॉच फिल्मों की लिस्ट में शामिल करता है। माना जा रहा है कि ओटीटी रिलीज के बाद भी यह फिल्म दर्शकों के बीच लंबी चर्चा में बनी रह सकती है।