OTT प्लेटफॉर्म्स पर ढेरों फिल्में मौजूद होने के बावजूद अक्सर दर्शक उलझन में रहते हैं कि आखिर क्या देखें और कहाँ देखें। ऐसे में मलयालम की एक बोल्ड और बेहद इंटेंस क्राइम-थ्रिलर फिल्म उडल (Udal) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है, असल में, पिछले कुछ समय में इस फिल्म ने काफी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। यह फिल्म केवल और केवल 18+ वाले दर्शकों के लिए है, यह फिल्म एक ऐसी कहानी दिखाती है जिसे एक ही बार में देखना आसान नहीं है, मुझे लगता है कि आपको इसे टुकड़ों में देखा पड़ेगा, असल में इसमें आपको नॉन-स्टॉप टेंशन, बड़ी ही तेजी से बदलते ट्विस्ट और डार्क माहौल देखने को मिलता है, ऐसे में ज्यादा इन्टेन्स सीन आदि को देखकर आप विचलित हो सकते हैं, ऐसे में आपको इस फिल्म को कई बार में टुकड़ों में देखना पड़ सकता है, हालांकि, ऐसा हर एक दर्शक के लिए जरूरी नहीं है। आप इसे इसके सस्पेंस और थ्रिलर के लिए एक ‘मस्ट वॉच’ के तौर पर देखना चाहिए। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो यह आपको Amazon Prime Video पर देखने को मिलने वाली है।
उडल की कहानी एक युवा शादीशुदा महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बीमार सास की सेवा से तंग आ चुकी है। उसके जीवन में एक प्रेमी भी है और दोनों मिलकर एक रात सास की हत्या कर देते हैं। कहानी यहीं से असल मोड़ लेती है। अब सवाल यह है कि क्या वह महिला और उसका प्रेमी जिंदा बच निकलेंगे? क्या कोई उन्हें रंगे हाथों पकड़ लेगा? पूरी फिल्म इसी खौफ और रहस्य को धीरे-धीरे खोलती है।
फिल्म हॉरर नहीं है, लेकिन इसका माहौल, फिल्मांकन और बैकग्राउंड म्यूजिक हॉरर जैसी ही दहशत पैदा करता है। इंटरवल का सीन दर्शकों को झकझोर कर रख देता है। एक घर, सिर्फ एक रात और तीन किरदार, इतनी मिनिमल सेटिंग के बावजूद फिल्म में लगातार आने वाले ट्विस्ट दर्शकों को अपनी सीट से उठने नहीं देते हैं, पहले सीन से लेकर आखिरी क्लाइमैक्स तक आप इस फिल्म से शुरू करने के बाद अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे।
दुर्गा कृष्णा, दयान श्रीनिवासन और इंद्रन्स इस फिल्म की कहानी के केंद्र में हैं, यही कहानी को मजबूती दे रहे हैं।
पहले हाफ के बारे में आप जानते है कि आखिर कहानी में क्या होता है, आइए अब दूसरे हाफ को देखते हैं, असल में इसमें अंधेरा, खामोशी और बदले की आग नजर आती है। दूसरे हाफ की शुरुआत होते ही टेंशन चरम पर पहुंच जाती है। ज्यादातर सीन अंधेरे में शूट किए गए हैं, जिससे एक डरावना माहौल बनता है। बहरापन और अंधापन कहानी को और भी खतरनाक मोड़ देता है। फिल्म की रफ्तार अंत तक बढ़ती रहती है और क्लाइमैक्स दर्शकों को चौंकाकर खत्म होता है।
Udal, Amazon Prime Video पर उपलब्ध है। इसे आप यहीं पर देख सकते हैं। हालांकि, एक बात का खास ध्यान रखें कि रथीश रघुनंदन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 18+ दर्शकों के लिए बनी है और हिंसक सीन्स के कारण इसे सावधानी से देखा जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: श्रीकांत तिवारी की The Family Man 3 से पहले जरूर देखें ये 5 वेब सीरीज, मिलेगा साउथ वाला सस्पेंस ड्रामा