सिनेमा की दुनिया के बेहतरीन कलाकार आर. माधवन, निमिषा सजयन, गुलशन देवैया और अभिषेक बनर्जी अब बहुप्रतीक्षित तमिल वेब सीरीज़ ‘Legacy’ में एक साथ नज़र आने वाले हैं. मेकर्स ने हाल ही में इस सीरीज़ की आधिकारिक घोषणा करते हुए इसका फर्स्ट-लुक पोस्टर रिलीज़ किया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है. पोस्टर से साफ झलकता है कि कहानी सत्ता, पारिवारिक संघर्ष और एक टूटती हुई विरासत के इर्द-गिर्द घूमने वाली है.
सीरीज़ ‘Legacy’ की कहानी पेरियावर नाम के एक उम्रदराज़ माफिया डॉन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने विशाल साम्राज्य और परिवार को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है. जैसे-जैसे उसके दुश्मन बढ़ते जाते हैं, वह अपने उत्तराधिकारी की तलाश में निकलता है जो उसकी “विरासत” (Legacy) को आगे बढ़ा सके. यह कहानी महत्वाकांक्षा, वफादारी और अस्तित्व की लड़ाई जैसे विषयों को गहराई से पेश करती है.
जो दर्शक इस सीरीज़ को देखने के लिए उत्सुक हैं, उनके लिए बता दें कि ‘Legacy’ नेटफ्लिक्स पर एक्सक्लूसिव तौर पर स्ट्रीम होगी. इसे Stone Bench Pvt. Ltd. ने प्रोड्यूस किया है और यह नेटफ्लिक्स के क्षेत्रीय कंटेंट की लिस्ट में एक दमदार जोड़ मानी जा रही है.
इस सीरीज़ में आर. माधवन ‘पेरियावर’ की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक करिश्माई लेकिन खतरनाक डॉन है. उनका हर फैसला न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे साम्राज्य का भविष्य तय करता है. उनके साथ निमिषा सजयन, गौतम कार्तिक, गुलशन देवैया और अभिषेक बनर्जी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार नज़र आएंगे.
निमिषा सजयन ने अपनी पहली तमिल वेब सीरीज़ को लेकर उत्साह जताया और कहा कि यह एक हाई-ऑक्टेन ड्रामा है जिसमें शानदार कहानी और बेहतरीन क्रिएटिव टीम ने काम किया है. ‘Legacy’ को चारुकेश शेखर ने लिखा और निर्देशित किया है. उन्होंने बताया कि यह उनके दिल के बेहद करीब प्रोजेक्ट है, जिसमें उन्होंने मानवीय रिश्तों और भावनाओं को गैंगस्टर दुनिया की पृष्ठभूमि में बुना है.
पोस्टर में आग के लाल और नारंगी रंगों का इस्तेमाल कहानी की उथल-पुथल और तनावपूर्ण माहौल को दिखाता है. बैकग्राउंड में तबाही का दृश्य और सामने खड़े किरदार कहानी की तीव्र टोन को और मजबूत बनाते हैं.
प्रेस रिलीज़ के दौरान आर. माधवन ने कहा कि ‘Legacy’ की कहानी अपने अनोखे ट्विस्ट, गहराई और नैतिक जटिलताओं के कारण भारतीय ओटीटी स्पेस में अलग पहचान बनाएगी. सीरीज़ में न केवल रोमांचक एक्शन सीक्वेंसेज़ होंगे, बल्कि भावनात्मक गहराई और मजबूत चरित्र विकास भी देखने को मिलेगा.
‘Legacy’ इस साल की सबसे चर्चित तमिल सीरीज़ में से एक बनने की ओर बढ़ रही है, जो दर्शकों को सत्ता, वफादारी और इंसानियत के बीच चलने वाले संघर्ष की एक दिलचस्प झलक देने का वादा करती है.
यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा, IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग, 12GB RAM फोन पर अब तक की सबसे बड़ी छूट, देखें फुल डील