OTT पर आते ही जमाई धाक! इस सीरीज में अंगूठा देकर चुकानी पड़ती है मन्नत की कीमत, नंबर 1 पर कर रही ट्रेंड!

Updated on 28-Jul-2025

अगर आपको मिस्ट्री, थ्रिलर और राजनीति के तड़के से भरपूर सीरीज देखना पसंद है, तो यह नई वेब सीरीज आपकी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल होनी चाहिए. कहानी में सस्पेंस, रोमांच और पावर गेम्स का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है, जो हर एपिसोड के साथ आपको बांधे रखेगा.

8 एपिसोड की इस सीरीज ने ओटीटी पर आते ही अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. पहले ही सीन से रहस्य की परतें खुलनी शुरू हो जाती हैं और आखिरी तक दर्शक कहानी में उलझे रहते हैं. इस सीरीज का निर्देशन गोपी पुथरन ने किया है, और इसमें वाणी कपूर, वैभव राज गुप्ता और सुरवीन चावला ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं.

फिल्म की कहानी

कहानी की सबसे दिलचस्प बात है एक ऐसी रहस्यमयी मशीन, जो जंगल के बीच मौजूद एक गुफा में छुपी हुई है. माना जाता है कि इस मशीन में कोई भी व्यक्ति एक खास सिक्का डालकर अपनी मुराद मांग सकता है, जो पूरी भी होती है. लेकिन बदले में उसे एक बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है, अपना अंगूठा. जैसे ही कोई विश बोलकर अंगूठा मशीन में डालता है, वह कट जाता है और सिक्का बाहर आ जाता है, जिस पर दोनों ओर एक जैसी आकृति बनी होती है.

वाणी कपूर का ओटीटी डेब्यू

सुरवीन चावला इस सीरीज में एक पावरफुल राजनेता की भूमिका में नजर आ रही हैं, जबकि वाणी कपूर इस सीरीज से अपना OTT डेब्यू कर रही हैं. वह एक CIB ऑफिसर बनी हैं, जो रहस्यमयी हत्याओं की जांच कर रही हैं. लेकिन इन खौफनाक मर्डर्स के पीछे कौन है और उसका मकसद क्या है, यह जानने के लिए आपको सीरीज देखनी पड़ेगी.

IMDb रेटिंग और प्लेटफॉर्म

अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि यहां हम नई रिलीज़ हुई ‘मंडाला मर्डर्स’ की बात कर रहे हैं. यह सीरीज 25 जुलाई 2025 को ओटीटी पर रिलीज़ हुई और सिर्फ 48 घंटों में ही यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नंबर 1 ट्रेंड करने लगी. इससे साफ है कि दर्शकों को इसकी कहानी बेहद पसंद आई है. IMDb पर इसे 6.4 की रेटिंग मिली है और आप इसे Netflix पर स्ट्रीम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे महंगी हॉरर फिल्म, एक-एक सीन में बढेंगी धड़कनें, IMDb रेटिंग 7, इस ओटीटी पर हिंदी में मौजूद

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :