Kohrra Season 2; गरुंडी संग नई मर्डर मिस्ट्री सुलझाएंगी मोना सिंह, आ गया ट्रेलर, देखते ही खड़े हो जाएंगे रोंगटे!

Updated on 29-Jan-2026

क्रिटिक्स द्वारा सराही गई इन्वेस्टिगेटिव क्राइम ड्रामा सीरीज़ ‘Kohrra’ के अगले चैप्टर ‘Kohrra Season 2’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ कर दिया गया है, जिसने एक बार फिर दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। नए सीज़न में रहस्य, अपराध और भावनात्मक गहराई पहले से कहीं ज़्यादा तीव्र नज़र आती है। इस सीज़न में बरुन सोबती एक बार फिर असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर अमरपाल गरुंडी के अपने चर्चित किरदार में वापसी कर रहे हैं। उनके साथ इस बार नई स्टार कास्ट के रूप में मोना सिंह और रणविजय सिंह जुड़े हैं।

कोहरा सीजन 2 ट्रेलर

ट्रेलर की झलक एक महिला की हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका शव उसके भाई के खलिहान में पाया जाता है। इस जघन्य अपराध की जांच के लिए नई कमांडिंग ऑफिसर धनवंत कौर के रूप में मोना सिंह, गरुंडी के साथ मिलकर केस सुलझाने की कोशिश करती हैं, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, संदिग्धों की लिस्ट लंबी होती जाती है और कहानी कई जटिल मोड़ों से गुजरती है। रणविजय सिंहा मृत महिला के पति की भूमिका में नज़र आएंगे, जिनका किरदार कहानी में रहस्य की एक और परत जोड़ता है और दर्शकों को लगातार सवालों में उलझाए रखता है।

शो में वापसी को लेकर बरुन सोबती ने कहा, “गरुंडी इस सीज़न की शुरुआत एक नई शुरुआत की उम्मीद के साथ करता है, लेकिन कोहरा जैसी दुनिया में अतीत कभी पूरी तरह पीछा नहीं छोड़ता। इस बार का रहस्य कहीं ज़्यादा घना और परतदार है, और वही जटिलता गरुंडी की निजी यात्रा में भी झलकती है। वह पहले से ज़्यादा आत्ममंथन करने वाला, ज़्यादा सतर्क और अपने फैसलों के साथ लगातार संघर्ष करता हुआ दिखाई देगा। सीज़न 2 ने मुझे एक अभिनेता के रूप में नए तरीकों से चुनौती दी है।”

वहीं मोना सिंह ने अपने किरदार के बारे में कहा, “कोहरा की दुनिया में कदम रखना रोमांचक होने के साथ-साथ डराने वाला भी था, क्योंकि इसका लेखन बेहद सोच-समझकर किया गया है। धनवंत कम शब्दों में बात करने वाली, लेकिन जबरदस्त दृढ़ संकल्प वाली महिला है। वह नुकसान, ज़िम्मेदारी और खुद को बार-बार साबित करने की ज़रूरत के बीच रास्ता बनाती है, वो भी ज़्यादा कुछ कहे बिना।”

‘कोहरा सीज़न 2’ को फिल्म स्क्वाड प्रोडक्शन ने एक्ट थ्री के सहयोग से तैयार किया है। इस सीरीज़ के निर्माता सौरभ मल्होत्रा, सुदीप शर्मा, मनुज मित्त्र और टीना थरवानी हैं। निर्देशन की कमान सुदीप शर्मा और फैसल रहमान ने संभाली है।

कब रिलीज़ होगी कोहरा 2

रहस्य और सस्पेंस से भरपूर ‘कोहरा सीज़न 2’ 11 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें: OnePlus 16 के स्पेक्स और फीचर ऑनलाइन लीक, 200MP कैमरा, 9000mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च? देखें डिटेल्स

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :