बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस Red Chillies Entertainment ने रविवार (2 नवंबर) को उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी अगली फिल्म ‘किंग’ का टाइटल टीज़र रिलीज़ कर दिया है. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
टीज़र की शुरुआत में शाहरुख की आवाज़ गूंजती है — “कितने खून किए, याद नहीं… अच्छे लोग थे या बुरे, कभी पूछा नहीं… बस उनकी आँखों में एहसास देखा, कि ये उनकी आखिरी साँस है, और मैं, उसकी वजह…” इसके बाद वे कहते हैं, “डर नहीं, दहशत हूं.” टीज़र में उनके दो लुक देखने को मिलते हैं- एक सॉल्ट-एंड-पेपर लुक और दूसरा लंबे बालों वाला क्लासिक अंदाज़.
फिल्म की कहानी और बाकी टीम की जानकारी फिलहाल सीक्रेट रखी गई है. इसमें दीपिका पादुकोण फीमेल लीड के रूप में नज़र आएंगी, जो शाहरुख के साथ अपनी छठी फिल्म कर रही हैं. साथ ही, सुहाना खान और जायदीप अहलावत भी अहम किरदारों में दिखेंगे. ‘किंग’ को Red Chillies Entertainment और Marflix Pictures मिलकर बना रहे हैं.
शाहरुख खान के फैंस के लिए ‘किंग’ का इंतज़ार बेहद खास होने वाला है. इस फिल्म के रिलीज़ से पहले आप उनकी ये पांच यादगार फिल्में देख सकते हैं —
यश चोपड़ा की इस फिल्म में शाहरुख ने जुनूनी प्रेमी का ऐसा रूप दिखाया जिसने उन्हें सुपरस्टार बना दिया. उनका डायलॉग “क…क…क…किरण” आज भी दर्शकों की ज़ुबान पर है. 7.6 की IMDb रेटिंग वाली इस फिल्म को आप Netflix पर देख सकते हैं.
राज और सिमरन की प्रेम कहानी ने भारतीय सिनेमा में इतिहास रचा. “जा सिमरन जा…” जैसी लाइन्स अब भी अमर हैं. इस फिल्म में शाहरुख-काजोल की जोड़ी और जतिन-ललित के गाने आज भी दिल छू जाते हैं. DDLJ फिलहाल Netflix पर उपलब्ध है.
करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने कॉलेज रोमांस को नया रूप दिया. राहुल, अंजलि और टीना की प्रेम कहानी ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई. यह फिल्म Prime Video पर स्ट्रीम हो रही है.
शानदार सेट्स और पारिवारिक भावनाओं से भरपूर इस फिल्म में शाहरुख ने परिवार और प्यार के बीच के संघर्ष को खूबसूरती से दिखाया. ‘कभी खुशी कभी ग़म…’ को ऑनलाइन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
भारत-पाक सरहद पार फैली इस प्रेम कहानी में शाहरुख ने एक ऐसे वायुसेना अधिकारी का किरदार निभाया जो अपने प्यार के लिए सब कुछ कुर्बान कर देता है. वीर-ज़ारा इस समय नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
‘किंग’ में एक बार फिर शाहरुख का एक्शन और इमोशन दोनों का अनोखा संगम देखने को मिलेगा. फैंस के लिए यह फिल्म उनके करियर का एक और मील का पत्थर साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 44 मिनट की मस्ट-वॉच एक्शन-कॉमेडी फिल्म, 8.7 है IMDb रेटिंग, देखते ही हो जाएंगे फैन