Kantara Chapter 1: जल्द ओटीटी पर एंट्री मारेगी ऋषभ शेट्टी स्टारर एक्शन थ्रिलर, देखें रिलीज़ डेट, कास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Updated on 17-Oct-2025

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है. फिल्म ने अब तक 670 करोड़ रुपये का शानदार वर्ल्डवाइड कलेक्शन दर्ज कर लिया है. यह मूवी 2 अक्टूबर को कन्नड़, तमिल, मलयालम और हिंदी भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जहां एक ओर थिएटर्स में फिल्म की सफलता का सिलसिला जारी है, वहीं दर्शक अब इसकी ओटीटी रिलीज डेट को लेकर भी उत्सुक हैं.

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी फिल्म?

‘कांतारा चैप्टर 1’ का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने हासिल कर लिए हैं और यह मूवी इसी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी. हालांकि मेकर्स की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि इस ओटीटी डील की कीमत लगभग 125 करोड़ रुपये है.

‘कांतारा चैप्टर 1’ कब होगी ओटीटी पर रिलीज?

ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ साल 2025 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बन गई है. हालांकि, इस लिस्ट में पहला स्थान अब भी यश की ‘केजीएफ 2’ के पास है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का ओटीटी प्रीमियर 30 अक्टूबर 2025 के आसपास होने की संभावना है, यानी कि यह थिएटर रिलीज के लगभग चार हफ्ते बाद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सकती है. हालांकि हिंदी दर्शकों को इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि फिल्म पहले कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी और करीब 8 हफ्तों बाद हिंदी में स्ट्रीम की जाएगी.

रिलीज में हो सकती है थोड़ी देरी

फिल्म की रिलीज से पहले ही मेकर्स ने अमेजन प्राइम वीडियो के साथ एक ओटीटी डील साइन की थी. लेकिन संभावना यह भी जताई जा रही है कि अगर निर्माता चाहें तो ओटीटी प्रीमियर में कुछ देरी की जा सकती है, ठीक वैसे ही जैसे ‘कल्कि 2898 एडी’ के साथ हुआ था.

‘कांतारा चैप्टर 1’ की कास्ट

गौरतलब है कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ का निर्देशन और लेखन खुद ऋषभ शेट्टी ने किया है। फिल्म में उनके साथ जयराम, रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं. यह फिल्म 2022 में रिलीज हुई सुपरहिट मूवी ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है.

यह भी पढ़ें: Delhi Crime Season 3: दिल दहला देने वाला नया केस लेकर लौट रहीं वर्तिका चतुर्वेदी, जानें रिलीज़ डेट, कास्ट, प्लॉट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :