ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है. फिल्म ने अब तक 670 करोड़ रुपये का शानदार वर्ल्डवाइड कलेक्शन दर्ज कर लिया है. यह मूवी 2 अक्टूबर को कन्नड़, तमिल, मलयालम और हिंदी भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जहां एक ओर थिएटर्स में फिल्म की सफलता का सिलसिला जारी है, वहीं दर्शक अब इसकी ओटीटी रिलीज डेट को लेकर भी उत्सुक हैं.
‘कांतारा चैप्टर 1’ का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने हासिल कर लिए हैं और यह मूवी इसी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी. हालांकि मेकर्स की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि इस ओटीटी डील की कीमत लगभग 125 करोड़ रुपये है.
ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ साल 2025 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बन गई है. हालांकि, इस लिस्ट में पहला स्थान अब भी यश की ‘केजीएफ 2’ के पास है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का ओटीटी प्रीमियर 30 अक्टूबर 2025 के आसपास होने की संभावना है, यानी कि यह थिएटर रिलीज के लगभग चार हफ्ते बाद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सकती है. हालांकि हिंदी दर्शकों को इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि फिल्म पहले कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी और करीब 8 हफ्तों बाद हिंदी में स्ट्रीम की जाएगी.
फिल्म की रिलीज से पहले ही मेकर्स ने अमेजन प्राइम वीडियो के साथ एक ओटीटी डील साइन की थी. लेकिन संभावना यह भी जताई जा रही है कि अगर निर्माता चाहें तो ओटीटी प्रीमियर में कुछ देरी की जा सकती है, ठीक वैसे ही जैसे ‘कल्कि 2898 एडी’ के साथ हुआ था.
गौरतलब है कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ का निर्देशन और लेखन खुद ऋषभ शेट्टी ने किया है। फिल्म में उनके साथ जयराम, रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं. यह फिल्म 2022 में रिलीज हुई सुपरहिट मूवी ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है.