Jolly LLB 3 OTT Release: अक्षय-अरशद की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट, कास्ट, प्लॉट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Updated on 11-Nov-2025

Jolly LLB 3 OTT Release Date: सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी ‘जॉली एलएलबी 3’ ने 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होकर जबरदस्त शुरुआत की थी. फिल्म ने रिलीज के कुछ ही हफ्तों में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करते हुए शानदार कमाई की और दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया हासिल की. थिएट्रिकल रन में सफलता के बाद अब निर्माता इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी में हैं. आइए जानते हैं कि ‘जॉली एलएलबी 3’ ऑनलाइन कब और कहां देखी जा सकेगी.

कब और कहां देखें Jolly LLB 3 ऑनलाइन?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर ‘Jolly LLB 3’ को 14 नवंबर 2025 से Amazon Prime Video और Netflix दोनों प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम किया जा सकता है. हालांकि, फिल्म की डिजिटल रिलीज को लेकर मेकर्स की ओर से आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है. आमतौर पर थिएट्रिकल रिलीज और ओटीटी प्रीमियर के बीच 6 से 8 हफ्तों का अंतर रखा जाता है, ऐसे में यह डेट काफी संभावित मानी जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक, ‘जॉली एलएलबी 3’ के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम वीडियो दोनों ने मिलकर खरीदे हैं. निर्माताओं का मानना है कि दो अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म की रिलीज से दर्शकों को ज्यादा ऑप्शन्स मिलेंगे. जिनके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन नहीं है, वे इसे प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे और जिनके पास प्राइम वीडियो नहीं है, वे नेटफ्लिक्स के जरिए इसका आनंद उठा पाएंगे.

यह भी पढ़ें: ओटीटी पर आई दिल दहला देने वाली हॉरर फिल्म, एंडिंग देख पैरों तले खिसक जाएगी ज़मीन, IMDb रेटिंग इतनी

जॉली एलएलबी 3 की कहानी

‘जॉली एलएलबी 3’ एक इमोशनल और दिलचस्प कोर्टरूम ड्रामा है. कहानी राजस्थान के एक किसान से शुरू होती है, जो अपनी जमीन को एक बड़े प्रोजेक्ट में जाने से बचाने की कोशिश करता है, लेकिन हालात से परेशान होकर आत्महत्या कर लेता है. उसकी पत्नी दिल्ली हाई कोर्ट में न्याय की गुहार लगाती है, और यहीं से दो वकीलों – अक्षय कुमार और अरशद वारसी के बीच कानूनी जंग शुरू होती है. फिल्म का प्लॉट दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखता है.

फिल्म की स्टार कास्ट

‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ हुमा कुरैशी, अमृता राव, सौरभ शुक्ला, अन्नू कपूर, गजराज राव, सीमा बिस्वास और राम कपूर जैसे कई प्रतिभाशाली कलाकार नजर आते हैं. सभी ने अपने किरदारों को बेहतरीन ढंग से निभाया है और दर्शकों को प्रभावित किया है.

IMDb रेटिंग और रिव्यूज

सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को IMDb पर 7.1/10 की रेटिंग मिली है. क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों ने फिल्म की कहानी, डायलॉग्स और परफॉर्मेंस की तारीफ की है. यह एक ऐसी फिल्म है जिसे देखकर दर्शक ज़रूर एंटरटेन होंगे और बोरियत महसूस नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें: 6200mAh की बैटरी और दमदार कैमरा के साथ लॉन्च किया जाएगा Oppo Reno 15, सामने आए मुख्य स्पेक्स

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :