Jio Plan for JioHotstar
OTT दर्शकों के लिए इस समय इंटरनेट पर सबसे बड़ी खबर आ रही है। JioHotstar ने नए यूजर्स के लिए अपना सब्सक्रिप्शन स्ट्रक्चर पूरी तरह रिवाइज कर दिया है। अब प्लेटफॉर्म पर मंथली प्लान्स भी उपलब्ध होंगे, जिनकी शुरुआती कीमत सिर्फ 79 रुपये प्रति माह रखी गई है। कंपनी का कहना है कि यह बदलाव TV देखने की बदलती आदतों को देखते हुए किया जा रहा है, ताकि स्ट्रीमिंग को वैसा ही रखा जा सके जैसा, अभी तक था। इस कदम को इसलिए भी उठाया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग JioHotstar का कंटेंट आसानी से एक्सेस कर सकें।
नए मंथली प्लान्स मौजूदा क्वार्टरली और एनुअल प्लान्स के साथ-साथ उपलब्ध रहेंगे और सभी नए प्लांस 28 जनवरी से लागू हो जाने वाले हैं। इसका मतलब है कि अगर आप JioHotstar का Subscription खरीदने जा रहे हैं तो आपको अब ज्यादा से ज्यादा और बेहद ही सस्ते ऑप्शन मिलने वाले हैं।
JioHotstar अब भी अपने तीन लोकप्रिय सब्सक्रिप्शन टियर Mobile, Super और Premium प्लांस को को जारी रखने वाला है। हालांकि, Mobile और Super प्लान्स ऐड-सपोर्टेड हैं, यानी कंटेंट देखते समय ऐड दिखने वाले हैं।
Mobile प्लान उन यूजर्स के लिए है जो सिर्फ मोबाइल पर कंटेंट देखना पसंद करते हैं। इसकी कीमत 79 रुपये प्रति माह रखी गई है। इसमें एक समय पर सिर्फ एक मोबाइल डिवाइस पर स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है और वीडियो क्वालिटी 720p HD तक मिलने वाली है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान में Hollywood कंटेंट शामिल नहीं है। अगर आप हॉलीवुड फिल्में और शोज़ देखना चाहते हैं, तो इसके लिए 49 रुपये प्रति माह का अलग ऐड-ऑन लेना होगा।
Super प्लान उन लोगों के लिए है जो मोबाइल के साथ-साथ लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर भी कंटेंट देखते हैं। यह प्लान 149 रुपये प्रति माह से शुरू होता है और इसमें दो डिवाइस पर एक साथ स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में वीडियो क्वालिटी 1080p Full HD तक जाती है और मोबाइल, वेब व लिविंग रूम डिवाइसेज़ पर पूरा कंटेंट एक्सेस मिलता है। अच्छी बात यह है कि Hollywood कंटेंट इस प्लान में पहले से शामिल है।
Premium प्लान खासतौर पर फैमिली यूजर्स और बड़े स्क्रीन पर हाई-क्वालिटी कंटेंट देखने वालों के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी कीमत 299 रुपये प्रति माह रखी गई है। इसमें चार डिवाइस पर एक साथ स्ट्रीमिंग, 4K रिज़ॉल्यूशन और Dolby Vision सपोर्ट मिलता है। लाइव स्पोर्ट्स और लाइव शोज़ को छोड़कर बाकी पूरा कंटेंट ऐड-फ्री देखा जा सकता है। Hollywood कंटेंट भी इसमें पूरी तरह शामिल है।
अगर आप अकेले मोबाइल पर OTT देखते हैं, तो 79 रुपये वाला Mobile प्लान आपके लिए सबसे किफायती रहेगा। वहीं, परिवार या TV पर वेब सीरीज़ और फिल्में देखने वालों के लिए Super और Premium प्लान ज्यादा वैल्यू देते हैं। मंथली प्लान आने से उन यूजर्स को भी फायदा होगा, जो सालभर की सब्सक्रिप्शन फीस एक साथ नहीं देना चाहते।
OTT मार्केट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच JioHotstar का यह फैसला काफी अहम माना जा रहा है। कम कीमत में मंथली ऑप्शन देने से नए यूजर्स को प्लेटफॉर्म से जोड़ना आसान होगा और यूजर्स को बिना लंबे कमिटमेंट के कंटेंट एक्सपीरियंस करने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें: कहीं आप भी नहीं कर रहे हैं ‘Dead’ Pan Card का इस्तेमाल? जेल जाने या जुर्माने से पहले ही कर लें ये काम