Aashram season 4 release update check best films and web series based on hypocrite babas watch on ott today
अगर आप Aashram Season 4 का इंतज़ार कर रहे हैं तो आप ऐसे अकेले नहीं हैं, जो ऐसा कर रहे हैं। Prakash Jha के इस बेहतरीन शो को पसंद करने वालों की एक बड़ी फेहरिस्त है। इस वेब सीरीज के अगस्त 2020 में आने के बाद से ही OTT पर इसका बोलबाला है। लोग इसके सीजन पे सीजन देखते ही गए हैं। अभी तक के लिए Ashram Season 3 के साथ साथ उसका Part 2 भी आ चुका है। इसमें हम देख चुके हैं कि भोपा स्वामी का शुद्धिकरण हो चुका है और Baba Nirala के जेल जाने के बाद Baba की गद्दी पर अब भोपा स्वामी का ही अभिषेक हो चुका है। आइये Aashram Season 4 को लेकर जानते हैं कि आखिर यह सीजन कब आने वाला है, इसे कहाँ पर स्ट्रीम किया जा सकता है, इसके अलावा इसकी कास्ट क्या हो सकती है। हम आपको आश्रम सीजन 4 के रिलीज़ से पहले ही यह सभी डिटेल्स देने वाले हैं।
हालाँकि, अभी के लिए आश्रम सीजन 4 के रिलीज़ को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आश्रम सीजन 4 को 2025 के अंत तक या 2026 की शुरुआत में रिलीज़ क्या जा सकता है। अभी के लिए आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आइये अब जानते है कि Aashram Season 4 को कहाँ किस प्लेटफार्म पर देखा जा सकता है।
अगर आप जानना चाहते हैं कि आखिर ‘मैं आश्रम 4 कहां देख सकता हूं?’ तो इसका जवाब बेहद ही आसान है। बाकी के सभी सीजन के जैसे ही आप आश्रम सीजन 4 को भी Amazon MX Player पर देख सकते हैं। हालाँकि, इसके पहले केवल और केवल MX Player पर इस शो को देखा जा सकता था लेकिन अब जब से Amazon और MX Player के बीच साझेदारी हुई है। आश्रम सीजन 4 को आप Amazon India पर भी देख सकते हैं।
यहाँ आप MX Player वाले सेक्शन में जाकर आश्रम 4 को देख सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन आश्रम सीजन 4 को देखना चाहते हैं तो आपके पास अब इसका जवाब भी यही है कि “मैं आश्रम ऑनलाइन कहां देख सकता हूं?” ऑनलाइन भी आप इस शो को Amazon MX Player पर ही देख सकते हैं। एक और सवाल भी यहाँ उठ सकता है कि आश्रम 3 वेब सीरीज कब आएगी? तो आपको पता देते है कि ये वाला सीजन फरवरी में ही आ चुका था। अब तो आश्रम 4 के रिलीज़ का समय है।
हालाँकि, हम जानते है कि आश्रम के नए सीजन में भी आपको कौन नजर आने वाला है लेकिन इसके बाद भी आपको Bobby Deol फिर से सीरीज में देखा जाने वाला है। यह अभी तक बाबा निराला का किरदार निभा चुके हैं। हालाँकि, अब देखना होगा कि आखिर आश्रम सीजन 4 में बाबा निराला जेल से बाहर आते हैं या वहीँ पर रखकर भोपा स्वामी की फील्डिंग सेट करते हैं। अभी के लिए एक बड़ा सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि क्या आखिर भोपा स्वामी बाबा की कमान संभालने के बाद आश्रम को सही प्रकार से चला पाएंगे या नहीं।
आश्रम 4 की कास्ट में बाबा निराला यानी बॉबी देओल के अलावा Aaditi Pohankar, Hcnadan Roy Sanyal, Darshan Kumaar, Anupriya Goenka, Adhyayan Summan, Tridha Chaudhury, Vikram Kochchar, Tushar Pandey, Sachin Shroff, Anuritta Jha, Rajeev Siddhartha, Parinitaa Seth, Tanmaay Ranjan, Preeti Sood, Esha Gupta, Jahangir Khan, Kanupriya Gupta और Navdeep Tomar आदि नजर आने वाले हैं।
Aashram Season 4 की अगर बात करें तो यह कहानी आज तक बनी एक सबसे अलग कहानी है, जो देश के बाबाओं के सच को कहीं न कहीं हमारे सामने रखती है। इस कहानी में आपको राजनीति से लेकर सत्ता के लिए संघर्ष और हर एक कदम पर नए नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं।
अभी तक हम देख चुके हैं कि पम्मी किस तरह से बाबा से बदला लेती है और उन्हें जेल तक पहुंचा देती है, हालाँकि, इसके पहले भोपा स्वामी का शुद्धिकरण हो चुका होता है, लेकिन इसके बाद भी भोपा पम्मी का साथ देकर बाबा को सलाखों के पीछे पहुंचाकर खुद उनकी गद्दी पर बैठ जाते हैं। अब इसके आगे क्या होने वाला है यह तो आश्रम 4 में ही पता चलने वाला है। अभी के लिए रिलीज़ डेट को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ सामने नहीं आया है लेकिन हो सकता है कि आगामी समय में इसे लेकर बड़ी घोषणा कर दी जाये।