The Family Man Season 3 की रिलीजिंग से पहले देख लें ये 8 एपिसोड वाली सीरीज, इंटेंस स्पाई-थ्रिलर देख उड़ जाएंगे होश, IMDb रेटिंग 8.6

Updated on 01-Sep-2025

मनोज बाजपेयी की सुपरहिट वेब सीरीज़ The Family Man Season 3 की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है और उम्मीद है कि यह 2026 में अमेज़न प्राइम वीडियो पर आ सकती है. इस बार जयदीप अहलावत विलेन के रूप में नज़र आने वाले हैं और फैंस को एक बार फिर इंटेंस स्पाई-थ्रिलर का मज़ा मिलेगा. लेकिन तब तक अगर आप भी उसी तरह के जबरदस्त जासूसी और एक्शन से भरपूर शो की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक और बेहतरीन वेब सीरीज़ मौजूद है, जो आपको The Family Man जितनी ही पसंद आ सकती है. हम बात कर रहे हैं के. के. मेनन स्टारर ‘स्पेशल ऑप्स’ की, जिसने अपनी सधी हुई कहानी और दमदार एक्टिंग से दर्शकों को बांधे रखा.

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट की कोई कमी नहीं है और हर जॉनर में कुछ न कुछ देखने को मिल जाता है. लेकिन अगर आप सच्ची घटनाओं से प्रेरित और इंटेलिजेंस एजेंसियों की दुनिया पर आधारित किसी सीरीज़ की तलाश में हैं, तो स्पेशल ऑप्स आपके लिए परफेक्ट चॉइस है. अगर आपको The Family Man या Farzi जैसी इंटेंस और थ्रिलर ड्रामा सीरीज़ पसंद आई है, तो यह शो भी आपको उतना ही रोमांचित कर देगा.

अब तक आ चुके 2 सीज़न

स्पेशल ऑप्स अब तक दो पार्ट्स में सामने आ चुकी है जिनमें से एक Special Ops (2020) और दूसरा उसका स्पिन-ऑफ Special Ops 1.5: The Himmat Story (2021) था. पहले पार्ट में कुल 8 एपिसोड थे और इसके बाद मेकर्स ने दर्शकों को हीरो हिम्मत सिंह की बैकस्टोरी दिखाने के लिए दूसरा पार्ट लाया. दोनों ही पार्ट्स को दर्शकों ने खूब सराहा और यह सीरीज़ जल्द ही डिज़्नी+ हॉटस्टार की टॉप थ्रिलर्स में शामिल हो गई. इसके अलावा, जुलाई 2025 में इसका दूसरा सीज़न भी ओटीटी पर आ चुका है, जिसमें कुल 7 एपिसोड हैं.

कहानी और खासियत

स्पेशल ऑप्स की कहानी RAW ऑफिसर हिम्मत सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मानता है कि सालों से भारत पर हुए बड़े आतंकवादी हमलों के पीछे एक ही मास्टरमाइंड है. इस मिशन को साबित करने और उसे पकड़ने के लिए हिम्मत अपनी टीम के साथ एक गुप्त ऑपरेशन पर निकलता है.

सीरीज की कास्ट

स्पेशल ऑप्स में के. के. मेनन के अलावा करण टैकर, विनय पाठक, सना खान, मेहर विज, गौतम रोडे और कई अन्य कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं.

IMDb पर शानदार रेटिंग

निर्देशक नीरज पांडे की इस सीरीज़ को IMDb पर 8.6 की जबरदस्त रेटिंग मिली है. इसमें एक्शन, सस्पेंस और इमोशन्स का ऐसा बैलेंस है कि यह दर्शकों को हर एपिसोड तक बांधे रखती है. इसके साथ ही इसका रियलिस्टिक टच इसे बाकी स्पाई ड्रामाज़ से अलग बनाता है.

यह भी पढ़ें: सस्पेंस थ्रिलर का ओवरडोज़ है 2 घंटे 15 मिनट की ये फिल्म, क्लाइमैक्स दिला देगा दृश्यम की याद, IMDb रेटिंग इतनी

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :