Mirzapur Season 4 के रिलीज़ से पहले ज़रूर देखें ये 10 एपिसोड की सीरीज, याद दिला देगी वही भौकाल! IMDb रेटिंग इतनी

Updated on 10-Sep-2025

पंकज त्रिपाठी की सुपरहिट वेब सीरीज़ Mirzapur का क्रेज़ आज भी दर्शकों के बीच बरकरार है और खबरें हैं कि इसका अगला सीज़न (Mirzapur Season 4) भी जल्द ही आने वाला है. हालांकि, उसके इंतज़ार में अगर आप किसी और दमदार और इंटेंस सीरीज़ की तलाश में हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी वेब सीरीज़, जिसने असल जिंदगी पर आधारित कहानी और बेहतरीन परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता है. यहां हम बात कर रहे हैं ‘भौकाल’ की, जो क्राइम-थ्रिलर, एक्शन और पावर-पैक ड्रामा का शानदार मेल है. अगर आपको Mirzapur या Khakee: The Bihar Chapter जैसी सीरीज़ पसंद आई हैं, तो उम्मीद है कि यह शो भी आपको उतना ही रोमांचक लगेगा, क्योंकि इसमें भी आपको गैंगवार, पावर पॉलिटिक्स और सिस्टम के खेल का दिलचस्प मेल देखने को मिलेगा.

2 सीज़न में हुई रिलीज़

अब तक भौकाल के दो सीज़न आ चुके हैं और दोनों ने ही दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई है. कुल मिलाकर इसके 20 से ज़्यादा एपिसोड्स रिलीज़ हुए हैं और हर सीज़न में स्टोरीलाइन इतनी स्ट्रॉन्ग है कि यह दर्शकों को शुरू से लेकर आखिर तक बांधकर रखती है. यह सीरीज़ सिर्फ एक्शन और क्राइम नहीं दिखाती, बल्कि इसमें पुलिस सिस्टम की चुनौतियां, दबंग अपराधियों का आतंक और एक ईमानदार ऑफिसर की जद्दोजहद का असली स्वाद मिलता है.

IMDb पर बढ़िया रेटिंग

भौकाल सीरीज को IMDb पर भी दर्शकों से 7.8 की बढ़िया रेटिंग मिली है और MX Player पर यह सीरीज़ मुफ्त में उपलब्ध है. इसके पहले सीज़न में कुल 10 एपिसोड हैं. शो में जबरदस्त एक्शन और पावरफुल डायलॉग्स के साथ-साथ रियलिस्टिक सीन देखने को मिलते हैं, जो इसे बाकी क्राइम-थ्रिलर शोज़ से अलग बनाते हैं.

सीरीज की कहानी

इस वेब सीरीज़ की कहानी SSP नवनीत सिकेरा की असल ज़िंदगी से प्रेरित है, जिन्होंने मेरठ में अपराधियों का खौफ़ खत्म करने के लिए बड़ा ऑपरेशन चलाया था. कहानी में गैंगवार, पुलिस की रणनीति, अपराधियों का दबदबा और एक ईमानदार ऑफिसर की बहादुरी का शानदार मेल है. इसके दमदार एक्शन सीक्वेंसेज़, लोकल डायलॉग्स और असलियत से जुड़ी कहानी दर्शकों को असली क्राइम वर्ल्ड की झलक देती है.

सीरीज की कास्ट

इस सीरीज़ में मोहित रैना, अभिमन्यु सिंह, सिद्धांत कपूर और बिदिता बाग जैसे कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय से किरदारों में जान डाल दी है. भौकाल सीज़न 3 को लेकर मेकर्स ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन पिछले सीज़न की एंडिंग को देखते हुए ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इसका नया सीज़न बन सकता है.

यह भी पढ़ें: The Family Man Season 3 के रिलीज़ से पहले ज़रूर देखें ये 7 एपिसोड की सीरीज, एक्शन-क्राइम थ्रिलर का है महासंगम, IMDb रेटिंग 8.1

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :