6-tvf-web-series-better-than-panchayat-and-gullak-to-binge-watch
अगर आपको पंचायत और गुल्लक जैसी वेब सीरीज़ पसंद हैं, जो बिना शोर-शराबे के सीधे दिल तक पहुँच जाती हैं, तो यकीन मानिए TVF की ये 6 अन्य वेब सीरीज़ आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं होंगी। TVF हमेशा से उन कहानियों को सामने लाता रहा है जिनमें आम आदमी की ज़िंदगी, उसके रिश्ते, उसकी उलझनें और उसकी छोटी-छोटी खुशियाँ बेहद सादगी और ईमानदारी के साथ दिखाई जाती हैं। इनमें ना आपको कोई ड्रामा नजर आने वाला है और ना ही दिखावटी चमक, बल्कि इनमें वो अपनापन होता है जो आपको अपनी ही कहानी जैसा महसूस कराता है।
TVF की इन वेब सीरीज़ में आपको शहरों की बनावटी चमक नहीं, बल्कि घर-आंगन की सादगी, मोहल्ले की हँसी, दोस्तों की नोंक-झोंक और परिवार की भावनाएँ देखने को मिलती हैं। यही वजह है कि इन शोज़ को देखते हुए आप सिर्फ दर्शक नहीं रहते, बल्कि खुद को उनके किरदारों की जगह रखकर सोचने लगते हैं। अगर पंचायत के फुलेरा गांव या गुल्लक के मिश्रा परिवार से आपका दिल जुड़ चुका है, तो अब वक्त है TVF की इन और सीरीज़ को अपनी वॉचलिस्ट में जोड़ने का, यकीन मानिये इन्हें देखकर आपका इन्हें बार बार देखने वाले हैं।
कहाँ देखें: TVF Play, Amazon MX Player
IMDb Rating: 8.9
90 के दशक की गर्मियों में बसी एक मिडिल-क्लास फैमिली की कहानी, जो बचपन की यादों को फिर से ज़िंदा कर देती है। यह सीरीज़ आपको स्कूल की छुट्टियाँ, माँ की डाँट, पापा का प्यार और भाई-बहनों की मासूम लड़ाइयाँ सब कुछ फिर से महसूस कराएगी। इसका हर एपिसोड दिल को छू जाता है।
कहाँ देखें: TVF Play, ZEE5
IMDb Rating: 8.5
तीन भाई-बहनों की एक अनोखी रोड ट्रिप, जहाँ सफर के साथ-साथ रिश्ते भी खुलते हैं। यह सीरीज़ दोस्ती, परिवार और पुराने जख्मों पर हल्के-फुल्के अंदाज़ में बात करती है। ह्यूमर और इमोशन का शानदार बैलेंस इसे बेहद खास बनाता है।
कहाँ देखें: TVF Play, ZEE5
IMDb Rating: 9.1
चार दोस्तों की कहानी जो नौकरी छोड़कर स्टार्टअप शुरू करने निकल पड़ते हैं। सपनों की उड़ान, असफलताओं की मार और दोस्ती की ताकत, सब कुछ इतनी सच्चाई से दिखाया गया है कि हर युवा इससे खुद को जुड़ा हुआ महसूस करता है।
कहाँ देखें: Netflix
IMDb Rating: 9.0
कोटा में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की ज़िंदगी पर आधारित यह सीरीज़ हर भारतीय छात्र की कहानी लगती है। दोस्ती, पढ़ाई का दबाव, डर और उम्मीद- सब कुछ बेहद भावुक और सच्चे अंदाज़ में दिखाया गया है।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
IMDb Rating: 9.1
UPSC की तैयारी कर रहे युवाओं की संघर्षभरी ज़िंदगी, उनकी दोस्ती और टूटते-जुड़ते सपने इस वेब सीरीज में आपको देखने को मिलते हैं। Aspirants सिर्फ एक सीरीज़ नहीं, बल्कि हज़ारों युवाओं की हकीकत है। इसके किरदार आपको अपने जैसे ही लगेंगे।
कहाँ देखें: TVF Play, Amazon Prime Video
IMDb Rating: 8.6
लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक कपल की रोज़मर्रा की ज़िंदगी, उनके झगड़े, प्यार और शादी को लेकर असमंजस, सब कुछ बेहद हल्के और मज़ेदार अंदाज़ में दिखाया गया है। यह सीरीज़ आपको हँसाएगी भी और रिश्तों पर सोचने पर भी मजबूर करेगी।
इन सभी TVF वेब सीरीज़ में वही अपनापन और सच्चाई है, जो आपने पंचायत और गुल्लक जैसी वेब सीरीज में आपको देखने को मिलता है। अगर आप ज़िंदगी की सादगी, रिश्तों की गर्माहट और रियल-लाइफ कहानियों का मज़ा लेना चाहते हैं, तो इन सीरीज़ को देखना बिल्कुल भी मिस न करें।
यह भी पढ़ें: एयरटेल ग्राहकों की बल्ले-बल्ले! इन प्लान्स पर 1000 रुपये की छूट दे रही कंपनी, जानिए कैसे मिलेगा फायदा