OTT की दुनिया में इन दिनों एक ऐसी फिल्म ज़बरदस्त चर्चा में है, जिसने प्यार, शादी, वफादारी और बेवफाई जैसे रिश्तों के सबसे पेचीदा पहलुओं को बिना किसी बनावटी चमक के बेहद सच्चे अंदाज़ में दिखाया है। 2 घंटे 11 मिनट की यह फिल्म न सिर्फ दर्शकों को आख़िरी सीन तक बांधे रखती है, बल्कि इसकी IMDb रेटिंग ने भी बड़े-बड़े दिग्गजों को हैरान कर दिया है। हम बात कर रहे हैं ‘हक’ की, जो रिलीज़ होते ही Netflix पर टॉप ट्रेंडिंग फिल्मों में शामिल हो गई है। यह फिल्म सिर्फ एक कोर्टरूम ड्रामा नहीं, बल्कि रिश्तों के उस ग्रे एरिया की कहानी है, जहां सही और गलत की लकीरें धुंधली हो जाती हैं।
फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी शादी के कुछ साल बाद ज़िंदगी अचानक करवट ले लेती है। Emraan Hashmi फिल्म में वकील अहमद खान के किरदार में नज़र आते हैं, जो शाजिया बानो (Yami Gautam) से निकाह करता है। दोनों की ज़िंदगी सामान्य और खुशहाल चल रही होती है और वे तीन बच्चों के माता-पिता भी बन जाते हैं।
हालांकि, कहानी तब पलटती है, जब अहमद को अपनी पहली मोहब्बत सायरा के पति के निधन की खबर मिलती है। बिना अपनी पत्नी को बताए अहमद, सायरा से दूसरा निकाह कर उसे घर ले आता है। यहीं से शुरू होती है रिश्तों की असली लड़ाई।
दूसरी शादी के बाद शाजिया की ज़िंदगी पूरी तरह बिखर जाती है और मामला कोर्ट तक पहुंचता है। यहां फिल्म सिर्फ कानून की भाषा नहीं बोलती, बल्कि यह सवाल उठाती है कि क्या हर कानूनी फैसला इंसाफ़ भी होता है?
फिल्म के डायलॉग्स बेहद तीखे और असरदार हैं। खासकर कोर्टरूम के सीन, जहां रिश्तों की परतें एक-एक कर खुलती हैं, दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं। बिना फालतू गानों और बेवजह के ड्रामे के, फिल्म पूरी तरह अपने विषय पर फोकस रखती है।
इमरान हाशमी का यह अब तक का सबसे मैच्योर और संयमित अभिनय माना जा रहा है। वहीं यामी गौतम ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह आज की सबसे दमदार अभिनेत्रियों में से एक क्यों हैं। उनके किरदार की पीड़ा और मजबूती दोनों स्क्रीन पर साफ़ महसूस होती हैं। फिल्म का निर्देशन सुपर्ण वर्मा ने किया है, जिन्होंने कहानी को कहीं भी भटकने नहीं दिया। यही वजह है कि यह फिल्म सिर्फ देखी नहीं जाती, बल्कि महसूस की जाती है।
दर्शक इस फिल्म को सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए नहीं देख रहे, बल्कि इसके रिश्तों और नैतिक सवालों पर खुलकर चर्चा भी कर रहे हैं।
अगर आपको Drishyam, Talvar या रियलिस्टिक ड्रामा पसंद हैं, तो ‘हक’ आपके लिए एक परफेक्ट OTT चॉइस है। यह फिल्म साबित करती है कि बिना शोर-शराबे के भी कहानी दिल और दिमाग दोनों पर असर छोड़ सकती है।