जनवरी के इस नए हफ्ते में OTT दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का पिटारा और भी बड़ा हो गया है। जहां एक ओर OTT प्लेटफॉर्म पर आगे चलकर ‘120 बहादुर’, ‘मस्ती 4’ जैसी फिल्में और इमरान हाशमी की नई वेब सीरीज ‘तस्करी’ रिलीज होने वाली हैं, वहीं दूसरी ओर बिना किसी खास शोर-शराबे के दो नई हिंदी फिल्में चुपचाप डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ चुकी हैं। इन फिल्मों की स्ट्रीमिंग को लेकर कोई खास चर्चा नहीं हुई, लेकिन कंटेंट पसंद करने वाले दर्शकों के लिए ये किसी सरप्राइज की तरह हैं।
इनमें से एक सोनाक्षी सिन्हा की साइकोलॉजिकल हॉरर-थ्रिलर ‘Nikita Roy’ है और दूसरी वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन की डेब्यू फिल्म ‘Binny And Family’। दिलचस्प बात यह है कि भले ही दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उतनी सफल नहीं रहीं, लेकिन ‘बिन्नी एंड फैमिली’ को अच्छी प्रतिक्रिया मिली और IMDb पर इसे 7.7 की रेटिंग हासिल हुई।
संजय त्रिपाठी के निर्देशन में बनी ‘बिन्नी एंड फैमिली’ पहले ही 27 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी थी। फिल्म में अंजिनी धवन मुख्य भूमिका में नजर आईं, जबकि उनके साथ पंकज कपूर, राजेश कुमार, चारू शंकर और हिमानी शिवपुरी जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम किरदारों में हैं। अंजिनी की यह पहली फिल्म थी और उनके अभिनय की सराहना भी हुई।
वहीं दूसरी ओर ‘निकिता रॉय’ कुश सिन्हा के निर्देशन की पहली फिल्म है। कुश, दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे और सोनाक्षी सिन्हा के भाई हैं। इस साइकोलॉजिकल हॉरर-थ्रिलर में सोनाक्षी सिन्हा के साथ अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नय्यर भी नजर आते हैं।
‘बिन्नी एंड फैमिली’ एक भावनात्मक पारिवारिक ड्रामा है, जो नई जनरेशन और बुजुर्गों के बीच के रिश्तों को संवेदनशील ढंग से दिखाता है। कहानी लंदन में रहने वाली बिंदिया सिंह उर्फ बिन्नी की है, जो ओपन माइंडेड और मॉडर्न लाइफ स्टाइल में विश्वास रखती है। उसकी जिंदगी तब बदल जाती है जब उसके पुरानी सोच वाले दादा-दादी हर साल बिहार से उनके घर रहने आते हैं। इस दौरान नियम, परंपराएं और पीढ़ियों का टकराव सामने आता है। परिस्थितियां कहानी को नया मोड़ देती हैं और रिश्तों की परतें धीरे-धीरे खुलती हैं। यह फिल्म परिवार, समझ और जुड़ाव की अहमियत को खूबसूरती से पेश करती है।
‘निकिता रॉय’ की कहानी शुरुआत से ही रहस्य और डर का माहौल बनाकर रखती है। लंदन के एक सुनसान, बर्फ से ढके घर में सनल रॉय नाम का व्यक्ति अजीब डर और मानसिक उलझन से जूझता नजर आता है, जिसकी मौत को पुलिस आत्महत्या मान लेती है। सनल अलौकिक घटनाओं पर लिखने वाली लेखिका निकिता रॉय का भाई था। निकिता को इस मौत पर शक होता है और वह सच्चाई की खोज में निकल पड़ती है। उसकी जांच प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु बाबा अमरदेव से जुड़ती है। आगे कहानी भ्रम, डर, आस्था और अंधविश्वास के बीच एक गहरी टकराहट दिखाती है।
अगर आप जानना चाहते हैं कि ये दोनों फिल्में ओटीटी पर कहां देखी जा सकती हैं, तो बता दें कि ‘बिन्नी एंड फैमिली’ पहले रेंट पर उपलब्ध थी, लेकिन अब यह प्राइम वीडियो पर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के स्ट्रीम की जा सकती है। जिनके पास प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन है, वे इसे आराम से घर बैठे देख सकते हैं।
वहीं सोनाक्षी सिन्हा की सुपरनैचुरल हॉरर-थ्रिलर ‘निकिता रॉय’ अब JioHotstar पर रिलीज हो चुकी है। करीब 1 घंटे 50 मिनट की इस फिल्म को आप ओटीटी पर स्ट्रीम कर सकते हैं और अंधविश्वास बनाम सच की इस कहानी का अनुभव ले सकते हैं।