gullak web series poster
मिडिल क्लास जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियों और संघर्षों को दिल से दिखाने वाली वेब सीरीज Gullak को लेकर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। Sony LIV ने कुछ समय पहले ही अपने अपकमिंग शोज़ की लिस्ट में आधिकारिक तौर पर Gullak Season 5 का ऐलान कर दिया था। पहले चार सीज़न को मिले जबरदस्त प्यार के बाद अब मिश्रा परिवार एक बार फिर अपने देसी ड्रामे, नोक-झोंक और इमोशनल मोमेंट्स के साथ वापसी करने की तैयारी ही कर रहा है। सीरीज 5 में एक बार फिर Jameel Khan और Geetanjali Kulkarni लीड रोल में नजर आएंगे। The Viral Fever (TVF) द्वारा प्रोड्यूस की गई यह सीरीज अब तक मिडिल क्लास ऑडियंस की सबसे रिलेटेबल कहानियों में से एक मानी जाती है। आइए जानते हैं कि Gullak Season 5 (Watch Gullak Trailer 5 Online) को लेकर क्या सबसे नया और सबसे बड़ा अपडेट आया है। इसके अलावा इस कहानी की रिलीज टाइमलाइन क्या है, इसमें कौन कौन नजर आने वाला है, इसके अलावा इसे किस OTT Platform पर रिलीज किया जाने वाला है। यहाँ सभी बिंदुओं पर चर्चा होने वाली है।
Sony LIV ने भले ही Gullak सीजन 5 को कन्फर्म कर दिया हो, लेकिन अभी इसकी असली और आधिकारिक रिलीज डेट सामने नहीं आई है। इंडस्ट्री रिपोर्ट्स के मुताबिक, Gullak Season 5 (Watch Gullak Trailer 5 Online) के 2026 में रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, अगर सबसे नए और सबसे बड़े अपडेट को देखा जाए तो एक पब्लिकेशन को हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में Gullak में मिश्रा की के छोटे बेटे यानि हर्ष मायर ने यह खुलासा किया है कि Gullak का 5वां सीजन जल्द आने वाला है! एक अन्य रिपोर्ट में ऐसा भी सामने आ रहा है कि सीरीज पर काम शुरू हो चुका है और शूटिंग भी चल रही है। पोस्ट-प्रोडक्शन टाइमलाइन को देखते हुए जल्द ही मेकर्स की ओर से रिलीज डेट को लेकर अपडेट आ सकता है। यह सीरीज Sony LIV के साथ-साथ OTTplay Premium पर भी उपलब्ध होगी।
गौरतलब हो कि, पंचायत वेब सीरीज के मुकाबले IMDb पर गुल्लक को ज्यादा रेटिंग प्राप्त है। जहां पंचायत वेब सीरीज को IMDb पर 9.0 रेटिंग प्राप्त है। वहीं, अगर गुल्लक को देखा जाए तो इसे पंचायत से ज्यादा रेटिंग मिली हुई है। गुल्लक को IMDb पर 9.1 रेटिंग प्राप्त है।
Gullak 5 की कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी, जहां गुल्लक सीजन 4 खत्म हुआ था। पिछले सीजन के अंत में संतोष मिश्रा घर बेचकर नए अपार्टमेंट में शिफ्ट होने का फैसला लेते हैं। ऐसे में नया सीजन मिश्रा परिवार की नई जगह में नई एडजस्टमेंट, पड़ोसी, खर्चे और बदलती जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमता नजर आ सकता है। इसके साथ ही आने वाले सीजन में कुछ लव एंगल, करियर को लेकर फैसले और जनरेशन गैप से जुड़ी टकराव की कहानियां भी देखने को मिल सकती हैं।
सीजन 5 में वही पॉपुलर स्टारकास्ट लौटती नजर आएगी, जिसने Gullak (Watch Gullak Trailer 5 Online) को घर-घर में मशहूर बनाया। इसमें जमील खान (संतोष मिश्रा), गीतांजलि कुलकर्णी (शांति मिश्रा), वैभव राज गुप्ता (अनु) हालांकि, इन्हें लेकर अभी भी संशय बना हुआ है और हर्ष मायर (अमन) मुख्य भूमिकाओं में नजर आ सकते हैं। इसके साथ साथ मिश्रा जी की पड़ोसन यानि पंचायत की क्रांति देवी भी नए सीजन में नजर आएंगी। इन किरदारों की केमिस्ट्री ही Gullak की सबसे बड़ी ताकत रही है, और होने वाली है।
आपको याद दिला दें कि Gullak Season 4 जून 2024 में रिलीज हुआ था। इस सीजन का अंत काफी इमोशनल था, जब अमन गुस्से में घर छोड़कर भाग जाता है। बाद में अनु उसे ढूंढकर वापस लाता है और पूरा परिवार एक बार फिर साथ आता है। यह भावुक फैमिली रीयूनियन सीजन 5 की नींव रखता है, जहां रिश्तों में और गहराई देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Mirzapur Season 4: Guddu Bhaiya का गद्दी पर होगा कब्जा या लौट आएंगे Kaleen Bhaiya?