Gullak web series
अब तक पंचायत वेब सीरीज के चार सीजन आ चुके हैं और यह वेब सीरीज़ Amazon Prime Video की सबसे दमदार और पसंदीदा फैमिली सीरीज़ में गिनी जाती है। फुलेरा गांव की सादगी, राजनीति और रोज़मर्रा की कॉमेडी ने दर्शकों को दिल से जोड़ लिया है। खास तौर पर बनराकस का किरदार अपनी टाइमिंग, एक्सप्रेशन और देसी तंज के कारण लोगों का फेवरेट बन चुका है। वहीं सुनीता राजवार ने क्रांति देवी के रूप में ऐसा असर छोड़ा कि पंचायत के साथ-साथ उन्हें गुल्लक में मिश्रा जी की पड़ोसन के तौर पर भी उतना ही प्यार मिला है। दोनों ही शोज़ में उनका किरदार घर-घर की जानी-पहचानी आंटी जैसा लगता है, जो कुछ ही सीन में आने के बाद भी सभी के चेहरे पर मुस्कान ले आती हैं।
अब दर्शकों की निगाहें Panchayat Season 5 और Gullak Season 5 पर टिकी हैं। दोनों ही सीरीज़ अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर लौटने के लिए तैयार मानी जा रही हैं! इसका मतलब है कि आप एक बार फिर से अपने परिवार के साथ बैठकर आपको इन वेब सीरीज के साथ जुड़ने के अलावा हंसने-रोने का एक नया सा अनुभव मिलने वाला है। खास बात यह है कि ये दोनों शोज़ अलग-अलग दुनिया दिखाते हैं, लेकिन दिल से जुड़ने का काम एक जैसा करते हैं।
पंचायत सीजन 4 के एंड ने दर्शकों को सोच में डाल दिया था। सचिव जी अपने करियर को लेकर असमंजस में दिखे और गांव से उनका रिश्ता और गहरा हो गया। प्रधान जी और मंजू देवी की राजनीति में भी नए मोड़ आए, जबकि क्रांति देवी की जीत ने फुलेरा की सियासत को पूरी तरह बदल दिया। पंचायत सीजन 5 में कहानी का फोकस सचिव जी के भविष्य, गांव से उनके भावनात्मक जुड़ाव और रिंकी के साथ उनके रिश्ते पर रहने वाला है। सवाल यही है कि क्या वह अपनी सपनों की नौकरी के लिए फुलेरा छोड़ देंगे या फिर गांव की ज़िंदगी उन्हें रोक लेगी।
क्रांति देवी के प्रधान बनने के बाद गांव की राजनीति और ज्यादा दिलचस्प हो जाने वाली है! बनराकस अब प्रधान पति की भूमिका में होंगे, जिससे कॉमेडी और तंज का लेवल और ऊपर जाएगा। भोली-सी दिखने वाली राजनीति के पीछे चालें, तकरार और देसी सियासी खेल दर्शकों को खूब हंसाने वाले हैं।
पंचायत सीजन 5 में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, फैज़ल मलिक, दुर्गेश कुमार और सुनीता राजवार जैसे जाने-पहचाने चेहरे लौटेंगे। मेकर्स ने अभी आधिकारिक तारीख नहीं बताई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह सीरीज़ 2026 की शुरुआत, यानी जनवरी या फरवरी के आसपास Amazon Prime Video पर आ सकती है।
अगर पंचायत वेब सीरीज राजनीति और हल्की-फुल्की सटायर दिखाती है, तो गुल्लक सीधे दिल को छूती है। मिश्रा परिवार की कहानी हर मिडिल क्लास घर की सच्चाई लगती है, छोटी खुशियां, छोटी परेशानियां और रिश्तों की गर्माहट इसे एक अलग ही लेवल पर ले जाती है। गुल्लक सीजन 5 में भी वही पुराने किरदार लौटेंगे और कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी, जहां रोज़मर्रा की ज़िंदगी सबसे बड़ी कहानी बन जाती है। यह सीरीज़ SonyLIV पर ही स्ट्रीम होगी।
IMDb पर पंचायत को 9 की रेटिंग और गुल्लक को 9.1 की रेटिंग मिलना अपने आप में बताता है कि दर्शक इन शोज़ से कितना जुड़ चुके हैं। एक तरफ फुलेरा गांव की राजनीति और देसी कॉमेडी है, तो दूसरी तरफ मिश्रा परिवार की भावनात्मक दुनिया देखने को मिलती है। जब ये दोनों शोज़ अपने नए सीजन के साथ लौटेंगे, तो तय है कि पूरा परिवार एक बार फिर हंसी और भावनाओं के सफर पर निकल पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: गर्दा उड़ाने आ रहा है Mirzapur Season 4; उसके पहले ही देख डालें ये 5 वेब सीरीज.. झिंझोड़ देगी 3 नंबर वाली