‘पंचायत’ की सफलता के बाद, अब प्राइम वीडियो पर एक और गांव की कहानी रिलीज होने जा रही है। इस ग्रामीण कहानी को भी ‘पंचायत’ के मेकर्स ने ही बनाया है और उम्मीद की जा रही है कि यह वेब सीरीज भी पंचायत की तरह सादी पर मजेदार होगी। जिस वेब वेब सीरीज की हम बात कर रहे हैं वह है Gram Chikitsalay, जो Prime Video ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 9 मई को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अब, हाल ही में मेकर्स ने इस सीरीज का ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया है, जिसे आप प्राइम वीडियो के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
दीपक कुमार मिश्रा द्वारा बनाई गई यह सीरीज़ शहर के एक युवा डॉक्टर की कहानी है, जो गांव के एक पुराने, वीरान और भूले-बिसरे सरकारी क्लिनिक को दोबारा शुरू करने की कोशिश करता है। डॉ. प्रभात सिन्हा (अमोल पाराशर) का यह किरदार गांव की जमीनी हकीकत, अव्यवस्थित मेडिकल सिस्टम, भ्रष्टाचार और गांव वालों की जड़ें जमा चुकी मान्यताओं से टकराता है।
यह भी पढ़े: साइबर ठगों की चाल में फंस रहे केदारनाथ और सोमनाथ जाने वाले श्रद्धालू, इस नए पैंतरे से बना रहे शिकार
ग्रामीणों को सरकारी क्लिनिक पर दोबारा भरोसा दिलाने के लिए प्रभात घर-घर जाकर यह देखने की कोशिश करता है कि किसी को मेडिकल मदद की जरूरत तो नहीं है। लेकिन, उसका स्वागत ठुकरा दिया जाता है और यहीं से कहानी का मुख्य संघर्ष शुरू होता है।
अमोल पाराशर इस फिल्म में डॉ. प्रभात सिन्हा के रूप में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा शो में विनय पाठक, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा, और आकांक्षा रंजन कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। ट्रेलर में दिखाई गई टीम और किरदार ‘पंचायत’ की याद दिलाते हैं — जैसे अमोल, जितेंद्र कुमार की जगह लेते हैं, और बाकी कलाकार भी पुराने चेहरों की भूमिका निभाते दिखते हैं। कहानी अलग है, लेकिन भावनात्मक और सामाजिक टोन वैसा ही लगता है।
ग्राम चिकित्सालय 9 मई से Prime Video पर स्ट्रीम होगी। इसे भारत समेत 240 देशों में देखा जा सकेगा। शो को The Viral Fever (TVF) के बैनर के तहत प्रोड्यूस किया गया है।
यह भी पढ़े: Samsung के तीन बार मुड़ने वाले फोन के डिजाइन और फीचर्स को लेकर बड़ी जानकारी लीक
इस सीरीज़ के अलावा, अमोल पाराशर जल्द ही एक और शो ‘Kull: The Legacy of the Raisingghs’ में भी नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ निमरत कौर, ऋद्धि डोगरा, और गौरव अरोड़ा भी होंगे।