‘Panchayat’ जैसी सुपरहिट सीरीज़ की सफलता के बाद, The Viral Fever (TVF) एक और नई वेब सीरीज़ लेकर आ रहा है, जो ग्रामीण भारत की सादगी, ह्यूमर और दिल को छू जाने वाली कहानियों से भरपूर होगी। इस सीरीज़ का नाम है ‘ग्राम चिकित्सालय’, जिसमें यह झलक दिखाई जाएगी कि एक शहर के डॉक्टर की छोटे कस्बे में जिंदगी कैसी होगी।
अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर शो का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “BHATKANDI jaane ke liye taiyaar ho jaiye #GramChikitsalayOnPrime, New Series, May 9, 2025.” यानी, यह बेहद इंतज़ार की जाने वाली वेब सीरीज़ 9 मई 2025 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी।
यह हिंदी कॉमेडी-ड्रामा एक शहर के डॉक्टर की कहानी है, जो एक ग्रामीण सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करने आता है। शो में डॉक्टर के नजरिए से गांव की ज़िंदगी, लोगों की सादगी और वहां की रोचक चुनौतियों को दिखाया गया है। सीरीज़ में खुद की खोज, अनोखे रिश्ते और ग्रामीण जीवन के हल्के-फुल्के संघर्षों को बड़े ही मज़ेदार ढंग से पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें: CMF Phone 2 Pro VS Nothing Phone 3a: कौन सा किफायती फोन आपके लिए बेस्ट होगा?
अमेज़न प्राइम वीडियो ने हाल ही में ‘ग्राम चिकित्सालय’ के सेट से कुछ BTS (बिहाइंड द सीन्स) तस्वीरें भी साझा की थीं। एक तस्वीर में अमोल पाराशर गांव के बैकग्राउंड में हल्के रंग की शर्ट, क्रीम पैंट और हरे डेनिम जैकेट में नजर आए। वहीं आकांक्षा रंजन कपूर लाल सलवार-कमीज़ और ब्राउन स्वेटर में ट्रैडिशनल लुक में दिखीं।
विनय पाठक, जो इस सीरीज़ का अहम हिस्सा हैं, वो भी एक तस्वीर में भूरे स्वेटर और काले कोट में नजर आए। फैंस ने कमेंट सेक्शन में जमकर उत्साह दिखाया – किसी ने लिखा, “ये शो तो बेहद रिलेटेबल लगेगा, वीकेंड पर बिंज देखूंगा!”, तो किसी ने कहा, “पंचायत के बाद एक और मास्टरपीस!”
इस सीरीज़ में अमोल पाराशर, आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा, गरिमा विक्रांत सिंह और विनय पाठक जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे। ‘ग्राम चिकित्सालय’ में हास्य और भावनाओं का सुंदर मेल होगा, और यह ग्रामीण भारत की आत्मा को बेहद खूबसूरती से दर्शाएगा।