Gram Chikitsalaya: ‘पंचायत’ के बाद अब क्लीनिक की बारी! गांव की गलियों में एक बार फिर गूंजेगी हंसी की खनक, मिलेगी रियल इंडिया की झलक!

Updated on 29-Apr-2025
HIGHLIGHTS

यह सीरीज ग्रामीण भारत की सादगी, ह्यूमर और दिल को छू जाने वाली कहानियों से भरपूर होगी।

यह हिंदी कॉमेडी-ड्रामा एक शहर के डॉक्टर की कहानी है।

अमेज़न प्राइम वीडियो ने हाल ही में 'ग्राम चिकित्सालय' के सेट से कुछ BTS तस्वीरें भी साझा की थीं।

‘Panchayat’ जैसी सुपरहिट सीरीज़ की सफलता के बाद, The Viral Fever (TVF) एक और नई वेब सीरीज़ लेकर आ रहा है, जो ग्रामीण भारत की सादगी, ह्यूमर और दिल को छू जाने वाली कहानियों से भरपूर होगी। इस सीरीज़ का नाम है ‘ग्राम चिकित्सालय’, जिसमें यह झलक दिखाई जाएगी कि एक शहर के डॉक्टर की छोटे कस्बे में जिंदगी कैसी होगी।

कब और कहां देखें ग्राम चिकित्सालय?

अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर शो का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “BHATKANDI jaane ke liye taiyaar ho jaiye #GramChikitsalayOnPrime, New Series, May 9, 2025.” यानी, यह बेहद इंतज़ार की जाने वाली वेब सीरीज़ 9 मई 2025 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी।

क्या है ग्राम चिकित्सालय की कहानी?

यह हिंदी कॉमेडी-ड्रामा एक शहर के डॉक्टर की कहानी है, जो एक ग्रामीण सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करने आता है। शो में डॉक्टर के नजरिए से गांव की ज़िंदगी, लोगों की सादगी और वहां की रोचक चुनौतियों को दिखाया गया है। सीरीज़ में खुद की खोज, अनोखे रिश्ते और ग्रामीण जीवन के हल्के-फुल्के संघर्षों को बड़े ही मज़ेदार ढंग से पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें: CMF Phone 2 Pro VS Nothing Phone 3a: कौन सा किफायती फोन आपके लिए बेस्ट होगा?

कास्ट और सेट से झलकियां

अमेज़न प्राइम वीडियो ने हाल ही में ‘ग्राम चिकित्सालय’ के सेट से कुछ BTS (बिहाइंड द सीन्स) तस्वीरें भी साझा की थीं। एक तस्वीर में अमोल पाराशर गांव के बैकग्राउंड में हल्के रंग की शर्ट, क्रीम पैंट और हरे डेनिम जैकेट में नजर आए। वहीं आकांक्षा रंजन कपूर लाल सलवार-कमीज़ और ब्राउन स्वेटर में ट्रैडिशनल लुक में दिखीं।

विनय पाठक, जो इस सीरीज़ का अहम हिस्सा हैं, वो भी एक तस्वीर में भूरे स्वेटर और काले कोट में नजर आए। फैंस ने कमेंट सेक्शन में जमकर उत्साह दिखाया – किसी ने लिखा, “ये शो तो बेहद रिलेटेबल लगेगा, वीकेंड पर बिंज देखूंगा!”, तो किसी ने कहा, “पंचायत के बाद एक और मास्टरपीस!”

ग्राम चिकित्सालय की कास्ट

इस सीरीज़ में अमोल पाराशर, आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा, गरिमा विक्रांत सिंह और विनय पाठक जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे। ‘ग्राम चिकित्सालय’ में हास्य और भावनाओं का सुंदर मेल होगा, और यह ग्रामीण भारत की आत्मा को बेहद खूबसूरती से दर्शाएगा।

यह भी पढ़ें: Airtel का नया धमाका: एक ही रिचार्ज पर 189 देशों में चला सकेंगे इंटरनेट, कर पाएंगे SMS-कॉलिंग, गजब का है नया नवेला प्लान

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :