Saiyaara फिल्म जब आई थी तो लोगों ने इसको खूब पसंद किया. खासतौर पर GenZ को यह प्यार वाली कहानी ने अपने साथ जोड़ा. लेकिन अब इससे भी तगड़ी IMDb रेटिंग वाली फिल्म OTT पर दस्तक दे चुकी है. अगर आप मानते हैं कि आज के दौर में “सच्ची मोहब्बत” गायब हो चुकी है तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए.
OTT पर आई फिल्म का नाम Love U Muddu है. ओरिजिनली यह फिल्म कन्नड़ भाषा में बनी है लेकिन अच्छी बात है कि इसको कई भाषाओं में उपलब्ध करवाया गया है. इसमें एक फोटोग्राफर और एक स्कूल टीचर की कहानी दिखाई गई है. अच्छी बात है कि यह सिर्फ फिक्शन नहीं है, बल्कि वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है.
आपको बता दें कि यह फिल्म पहले 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब इसको ओटीटी पर रिलीज किया गया है. इस फिल्म को दर्शकों ने इसे इतना प्यार दिया कि इसकी IMDb रेटिंग 8.8 पहुंच गई है. अगर आप कोई प्यार वाली अच्छी फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो इस वीकेंड Love U Muddu को अपनी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल कर लें.
सिनेमाघरों में दर्शकों को रुलाने के बाद, यह फिल्म अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. यह फिल्म Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगी. इसकी स्ट्रीमिंग आज यानी 26 दिसंबर से शुरू हो गई है. जैसा की ऊपर बताया गया है कि सबसे अच्छी खबर यह है कि भाषा की कोई बाधा नहीं होगी. मूल रूप से कन्नड़ में बनी इस फिल्म को आप हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और मराठी में भी देख सकते हैं. यानी यह एक पैन-इंडिया रिलीज है.
यह फिल्म एक हल्के-फुल्के नोट पर शुरू होती है लेकिन जल्द ही एक गंभीर मोड़ ले लेती है. कहानी कर्ण (Siddu N) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक जुनूनी फोटोग्राफर है. उसकी मुलाकात सुमति से होती है, जो एक मेहनती स्कूल टीचर है. करकला की खूबसूरत लोकेशन्स पर एक फोटोवॉक के दौरान वे मिलते हैं.
इनकी शुरुआत थोड़ी अजीब होती है गलतफहमी के चलते एक थप्पड़ से. लेकिन धीरे-धीरे यह तकरार एक पुराने जमाने के रोमांस में बदल जाती है. सब कुछ परफेक्ट चल रहा होता है. उनकी खुशहाल दुनिया तब उजड़ जाती है जब सुमति एक भयानक दुर्घटना का शिकार हो जाती है. इस हादसे के बाद वह एक ऐसी स्थिति में चली जाती है जहां वह न तो बोल सकती है और न ही प्रतिक्रिया दे सकती है.
यहीं से फिल्म का असली सार शुरू होता है. कर्ण उसे छोड़कर भागता नहीं है. इसके बजाय, फिल्म कर्ण के प्रेम और भक्ति को दिखाती है. वह धैर्य, सहनशक्ति और अच्छी देखभाल के साथ सुमति की सेवा करता है. फिल्म यह दिखाती है कि कैसे एक प्रेमी अपनी प्रेमिका की “आवाज़” बन जाता है जब वह खुद कुछ नहीं बोल पाती है.
इस फिल्म को देखते समय जो बात आपको सबसे ज्यादा हिट करेगी, वह यह तथ्य है कि यह सच्ची घटनाओं पर आधारित है. जब आप स्क्रीन पर कर्ण को सुमति की निस्वार्थ सेवा करते हुए देखते हैं, तो यह सोचना रोंगटे खड़े कर देता है कि वास्तव में किसी ने किसी के लिए इतना किया है. यह फिल्म आज के ‘ब्रेकअप कल्चर’ के दौर में कमिटमेंट का एक मिसाल पेश करती है.
यह भी पढ़ें: भूल जाएंगे कोटा फैक्ट्री! OTT पर आ गई एक और जबरदस्त वेब-सीरीज, देखकर याद आ जाएंगे एग्जाम के दिन