ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों की सबसे पहली पसंद अगर कोई जॉनर है, तो वह क्राइम थ्रिलर और सस्पेंस है। हर हफ्ते दर्शक ऐसी ही फिल्मों और वेब सीरीज का इंतजार करते हैं, जिनका कंटेंट दिमाग घुमा दे और क्लाइमेक्स सीट से उठने न दे। अब करीब 9 महीने के लंबे इंतजार के बाद एक ऐसी ही जबरदस्त सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है, जिसकी कहानी जितनी रहस्यमयी है, उतना ही खतरनाक इसका क्लाइमेक्स है। हम बात कर रहे हैं तमिल क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘इलेवन’ की, जो अब ओटीटी पर तहलका मचा रही है।
इस फिल्म की कहानी एक तेज-तर्रार और बेहद प्रोफेशनल पुलिस ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने अब तक कई जटिल और अनसुलझे केस सुलझाए हैं। लेकिन इस बार उसका सामना एक ऐसे केस से होता है, जो शुरुआत में मामूली लगता है, लेकिन धीरे-धीरे डरावना रूप ले लेता है। जैसे-जैसे इस केस की जांच आगे बढ़ती है, पुलिस ऑफिसर एक सीरियल किलर की खौफनाक मर्डर सीरीज में फंस जाता है। इसी दौरान एक रहस्यमयी स्कूल ‘ट्विन बर्ड’ का नाम सामने आता है, जो इस केस को पूरी तरह हिला देता है।
फिल्म में आगे चलकर सीरियल किलर की साइकोलॉजिकल माइंड गेम, ट्रॉमा, मैनिपुलेशन और एक छुपा हुआ पैटर्न सामने आता है, जो दर्शकों के दिमाग को पूरी तरह से घूमा के रख देता है। इसी कारण इस फिल्म को देखते देखते आप इसे लास्ट तक ही देख डालते हैं। हर सीन इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आप स्क्रीन पर से अपनी नजर हटा ही नहीं पाते हैं।
करीब 2 घंटे 15 मिनट की यह फिल्म लगातार सस्पेंस बनाए रखती है। इम्पैक्टफुल एक्शन सीक्वेंस और दमदार कहानी और कंटेन्ट के दम पर इसे इस समय एक परफेक्ट क्राइम थ्रिलर भी कहा जा रहा है। इस फिल्म में लीड रोल में नवीन चंद्र नजर आते हैं, जिन्होंने पुलिस ऑफिसर के किरदार को बेहद सशक्त तरीके से निभाया है।
तमिल क्राइम ड्रामा ‘इलेवन’ पहले 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जहां इसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था। अब थिएटर रिलीज के करीब 9 महीने बाद यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म Jio Hotstar पर स्ट्रीम की जा सकती है।
IMDb पर भी इस फिल्म को 10 में से 7.4 की रेटिंग मिली है, जो इसके मजबूत कंटेंट और सस्पेंस को साबित करती है। अगर आप क्राइम, मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी फिल्में पसंद करते हैं, तो ‘इलेवन’ आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए।