दृश्यम वाले एक्टर की नई फिल्म, फैमिली ड्रामा और कॉमेडी से है भरपूर, IMDb रेटिंग तगड़ी, इस ओटीटी पर देखें

Updated on 22-Sep-2025

हर साल सिनेमा इंडस्ट्री में हजारों फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसी होती हैं जो दर्शकों के दिल तक पहुंचकर एक खास छाप छोड़ जाती हैं. इन फिल्मों की कहानियां भले ही साधारण हों, मगर वो जिंदगी से जुड़ा कोई गहरा संदेश जरूर दे जाती हैं. हाल ही में एक मलयालम फिल्म बड़े पर्दे पर आई थी, जिसने अपनी सादगी और भावनात्मक कहानी से दर्शकों का दिल जीत लिया और अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दस्तक देने वाली है.

हम यहां मोहनलाल की नई फिल्म हृदयपूर्वम की बात कर रहे हैं. सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद इसे दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने खूब सराहा. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इसकी परफॉर्मेंस उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, लेकिन डिजिटल प्रीमियर को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है.

ओटीटी प्लेटफॉर्म और IMDb रेटिंग

सत्यन अंथिकड के निर्देशन में बनी यह फिल्म 28 अगस्त 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. अब एक महीने से भी कम समय में यह ओटीटी पर भी स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. हाल ही में घोषणा हुई है कि हृदयपूर्वम 26 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी. फिल्म 2 घंटे और 31 मिनट लंबी है और इसे IMDb पर 7.1 की रेटिंग मिली है.

फिल्म की कहानी क्या है?

इस फिल्म की कहानी संदीप बालकृष्णन (मोहनलाल) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कोच्चि, केरल में क्लाउड किचन चलाने वाला एक अमीर बिजनेसमैन है. संदीप गुस्सैल स्वभाव का है और तमाम दौलत होने के बावजूद अकेलेपन से जूझता है. हालात तब बदलते हैं जब उसे हार्ट ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ती है और उसे एक आर्मी ऑफिसर का दिल लगाया जाता है.

संदीप दिल को सिर्फ एक ऑर्गन मानने वाला इंसान है, जो डोनर की बेटी की सगाई में शामिल होता है. लेकिन सगाई टूटने के बाद उसका परिवार बिखर जाता है और संदीप कुछ समय के लिए उसी घर में रुकने पर मजबूर हो जाता है. यही पल उसकी जिंदगी को बदल देता है और उसे रिश्तों, भावनाओं और जिंदगी के असली मायने समझ आते हैं.

यह भी पढ़ें: Navratri 2025 Wishes In Hindi: फ्री में यहां से डाउनलोड करके शेयर करें WhatsApp Status Video, बढ़ जाएगी पावन पर्व की रौनक

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :