किसी भी फिल्म या वेब सीरीज के रिलीज के बाद उसकी किस्मत बॉक्स ऑफिस पर तय होती है, इसकी कमाई और दर्शकों के बीच इसकी प्रसिद्धि को इसके मध्य में रखा जाता है, बड़े परदे पर आने वाली किसी भी फिल्म की किस्मत जाहिर तौर पर थिएटर तक पहुँचते वाले दर्शकों और उनके द्वारा खरीदने वाले टिकट के हाथों में होती है, लेकिन मोहन लाल की ‘दृश्यम 3’ ने इस पूरे ट्रेंड को ही पलट दिया है। असल में, हैरान करने वाली बात यह है कि इस फिल्म की शूटिंग अभी शुरू भी नहीं हुई है, इसके बाद भी इस प्रोजेक्ट ने रिलीज से पहले ही करीब 350 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, इसी कारण Drishyam 3 को लेकर इंटरनेट पर इस समय खबरों और चर्चाओं की बाढ़ आई हुई है, ऐसा भी कह सकते है कि इसने ट्रेड सर्किल में तहलका मचा दिया है।
‘दृश्यम 3’ मलयालम सिनेमा की सबसे कामयाब फ्रेंचाइज़ी और फिल्म सीरीज का आखिरी चैप्टर माना जा रहा है। इसकी ज़बरदस्त प्री-रिलीज़ कमाई ने हाल की कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों, यहां तक कि सबसे ज्यादा चर्चा में रही साउथ की ही ‘लोका: चैप्टर 1’ जैसी फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है। Drishyam 3 फिल्म का एक सीन भी अभी तक कैमरा में कैद नहीं हुआ है, इसके बाद भी इस फिल्म के बिजनेस ने मानो सभी के पैरों तले जमीन खींच ली है, इसी कारण अपने रिलीज से पहले ही Drishyam 3 एक ऐतिहासिक प्रोजेक्ट बन गया है।
Drishyam फ्रेंचाइज़ी का सफर भी कम दिलचस्प नहीं है। साल 2013 में जब पहली ‘दृश्यम’ रिलीज़ हुई थी, तब वह लगभग 3 करोड़ रुपये के छोटे बजट में बनी एक सस्पेंस थ्रिलर थी, लेकिन अपनी दमदार कहानी की बदौलत यह दर्शकों के दिलों में उतर गई और देखते ही देखते एक कल्ट फिल्म बन गई। इसके बाद आए दूसरे पार्ट ने मानो बॉलीवुड के परखच्चे ही उड़ा दिए थे और कमाई के नए रिकॉर्ड कायम कर लिए थे, जब पूरा देश महामारी की मार झेल रहा था, उस समय इस फिल्म ने OTT पर हंगामा मचाया हुआ था।
‘दृश्यम 3’ को लेकर उत्साह अपने चरम पर है। मोहनलाल और जीतू जोसेफ की वापसी के साथ उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। प्रोड्यूसर एम. रंजीत के मुताबिक, फिल्म के थिएट्रिकल, ओवरसीज़ और डिजिटल राइट्स के साथ-साथ हिंदी रीमेक के राइट्स भी पैनोरमा स्टूडियोज (कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक) ने खरीद लिए हैं, और यही डील इस 350 करोड़ के प्री-रिलीज बिज़नेस की सबसे बड़ी वजह है। मलयालम इंडस्ट्री के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी फिल्म ने बिना टीज़र, पोस्टर या फुटेज के इतने बड़े आंकड़े छू लिए हैं।
बारह सालों में ‘दृश्यम’ एक मामूली बजट की थ्रिलर से निकलकर मलयालम कहानी कहने की पहचान बन चुकी है। पहले पार्ट ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया, दूसरे ने मुश्किल दौर में 350 करोड़ कमाए, और अब तीसरा भाग बिना शूटिंग शुरू हुए ही रिकॉर्ड बना चुका है। अब सबसे बड़ा सवाल बॉक्स ऑफिस से ज़्यादा कहानी को लेकर है। क्या जीतू जोसेफ और मोहनलाल वह जादू फिर से दोहरा पाएंगे, जो दर्शकों की इन आसमान छूती उम्मीदों पर खरा उतर सके? पूरा देश इसी जवाब का इंतजार कर रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘दृश्यम’ की बाप है ये चूहे बिल्ली का खेल दिखाने वाली धांसू सस्पेंस थ्रिलर, क्लाइमैक्स फाड़ कर रख देगा दिमाग!