प्रणव मोहनलाल मलयालम सिनेमा में एक बार फिर ज़बरदस्त हॉरर थ्रिलर डाइस इरा के साथ लौटे हैं, जिसे राहुल सदाशिवन ने डायरेक्ट किया है, वही निर्देशक जिन्होंने पहले भूतकालम और ब्रमायुगम जैसी सराही गई फिल्में दी थीं। यह फिल्म 31 अक्टूबर 2025 (हैलोवीन) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज होते ही दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में आ गई। महज कुछ हफ्तों में इसने दुनियाभर में 82 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली और 2025 की सबसे बड़ी मलयालम फिल्मों में शामिल हो गई।
थिएटर में धुआंधार सफलता के बाद अब यह हॉरर थ्रिलर ओटीटी पर देखने के लिए तैयारी कर रही है, जो दर्शक बड़े पर्दे पर इसे मिस कर चुके थे, वे अब 5 दिसंबर से जिओ हॉटस्टार पर ‘डाइस इरा’ (dies-irae) को घर बैठे स्ट्रीम कर सकेंगे। प्लेटफॉर्म ने प्रोमो वीडियो के जरिए इसकी पुष्टि की है, जिसमें प्रणव का किरदार एक गहरी और बेचैन नींद की हालत में दिखता है, जो फिल्म के डरावने टोन की झलक देता है।
कहानी एक अमीर आर्किटेक्ट रोहन शंकर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार प्रणव मोहनलाल निभा रहे हैं। अपनी करीबी दोस्त कनी की आत्महत्या के बाद वह उसके घर जाता है और वहीं से उसकी ज़िंदगी अजीब मोड़ लेने लगती है। घर लौटने के बाद रहस्यमयी आवाजें, डरावनी झलकियां और आत्माओं की मौजूदगी उसे लगातार परेशान करने लगती है। धीरे-धीरे मनोवैज्ञानिक तनाव और अजीब घटनाएं मिलकर एक ऐसा माहौल बनाती हैं, जिससे दर्शकों की नींद उड़ सकती है।
फिल्म को चक्रवर्ती रामचंद्र और एस शशिकांत ने Night Shift Studios और YNOT Studios के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। राहुल सदाशिवन ने अपनी पहचान वाले डार्क और एटमॉस्फेरिक ट्रीटमेंट को यहां भी बरकरार रखा है, जिसमें साइलेंट डर, स्लो-बर्न सस्पेंस और गहरी साइकोलॉजिकल टेंशन को खूबसूरती से पिरोया गया है।
12 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को IMDb पर 7.3 रेटिंग मिल चुकी है, जो हॉरर जॉनर के लिए एक स्ट्रॉंग स्कोर माना जाता है। प्रणव मोहनलाल के साथ सपोर्टिंग कास्ट में गिबिन गोपीनाथ, मनोहारी जॉय, अरुण अजीकुमार और जया कुरुप जैसे कलाकार नजर आते हैं। दमदार कहानी, सस्पेंस से भरा ट्रीटमेंट और शानदार बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के दम पर ‘डाइस इरा’ (dies-irae) को 2025 की सबसे चर्चित सुपरहिट हॉरर फिल्मों में गिना जा रहा है।