Dhurandhar OTT Release Update: जानिए ऑनलाइन कब और कहां स्ट्रीम होगी रहमान डकैत वाली एक्शन-थ्रिलर

Updated on 11-Dec-2025

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता के बाद निर्देशक आदित्य धर की नई फिल्म धुरंधर भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दे रही है. यह स्पाई-थ्रिलर अपनी कहानी और एक्शन के कारण दर्शकों और समीक्षकों दोनों से शानदार प्रतिक्रिया बटोर रही है. रिलीज़ के सिर्फ चार दिनों में ही फिल्म ने दुनिया भर में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.

बड़ी फिल्मों के डिजिटल राइट्स अक्सर रिलीज़ से पहले ही बड़े OTT प्लेटफॉर्म्स खरीद लेते हैं. धुरंधर के बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन को देखते हुए इसके डिजिटल राइट्स को लेकर भी बड़ी डील हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार एक प्रमुख OTT प्लेटफ़ॉर्म ने 130 करोड़ रुपये में खरीदे हैं.

इस OTT पर स्ट्रीम होगी धुरंधर

Bollywood Hungama की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और संजय दत्त स्टारर इस स्पाई-थ्रिलर के OTT राइट्स Netflix ने खरीदे हैं. बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स ने धुरंधर के सिर्फ पहले भाग ही नहीं, बल्कि इसके दोनों भागों के अधिकार हासिल कर लिए हैं. फिल्म का दूसरा भाग अगले साल 19 मार्च को रिलीज़ होगा. ऐसे में माना जा रहा है कि कुल 130 करोड़ रुपये की डील में पहले पार्ट की कीमत लगभग 65 करोड़ रुपये रही होगी. हालांकि, न तो मेकर्स और न ही Netflix ने आधिकारिक रूप से इस डील की पुष्टि की है.

OTT पर कब रिलीज़ होगी धुरंधर

थियेटर्स में फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है, इसलिए मेकर्स इसे जल्दी ओटीटी पर लाने के मूड में नहीं हैं. अनुमान है कि इसकी डिजिटल रिलीज़ करीब दो महीने बाद, यानी 30 जनवरी के आसपास नेटफ्लिक्स पर की जा सकती है.

धुरंधर की स्टार कास्ट

फिल्म में भले ही रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हों, लेकिन दर्शक सबसे ज्यादा अक्षय खन्ना की तारीफ करते नहीं थक रहे. उन्होंने फिल्म में रहमान डकैत का दमदार किरदार निभाया है। इसके अलावा फिल्म में संजय दत्त, सारा अर्जुन, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देते हैं.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S26 Ultra: लॉन्च टाइमलाइन, भारत में संभावित कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की डिटेल्स

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :