आदित्य धर के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर जासूसी एक्शन फिल्म धुरंधर इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। सिनेमाघरों में रिकॉर्डतोड़ कमाई करने के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ को लेकर सुर्खियों में आ गई है। करीब साढ़े तीन घंटे लंबी होने के बावजूद फिल्म ने दर्शकों को कहीं भी बोर नहीं किया और यही वजह है कि लोग इसे दोबारा घर बैठे देखने की प्लानिंग कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के साथ-साथ फिल्म ने अपने अगले साल आने वाले पार्ट 2 के लिए भी मजबूत बेस तैयार कर लिया है।
रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना जैसे दमदार कलाकारों वाली इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ को लेकर रिपोर्ट्स सामने आई हैं। ओटीटी प्ले की मानें तो धुरंधर सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि अभी तक मेकर्स या प्लेटफॉर्म की ओर से इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, इतना जरूरी है कि इस जानकारी के आने के बाद से धुरंधर के ओटीटी रिलीज टाइमलाइन की चर्चा जोरों पर है।
हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी रिलीज टाइमलाइन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि धुरंधर की ओटीटी स्ट्रीमिंग संभावित तौर पर 30 जनवरी 2026 हो सकती है। इसका मतलब है कि अभी के लिए दर्शकों को इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का थोड़ा और इंतज़ार करना होगा। अगर यह रिलीज डेट सही साबित होती है तो सिनेमाघरों में धमाल मचाने के करीब डेढ़ महीने बाद ही फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो धुरंधर एक हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर है, जिसमें रणवीर सिंह ने हमज़ा नाम के रॉ एजेंट का किरदार निभाया है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत की एक खुफिया साजिश को नाकाम करने के मिशन पर निकला हमज़ा, कराची के ल्यारी इलाके की राजनीतिक और आपराधिक दुनिया में गहराई तक उतर जाता है। वह पहले एक खतरनाक गिरोह का हिस्सा बनता है और फिर आईएसआई व अंडरवर्ल्ड नेटवर्क के बीच अपनी पकड़ मजबूत करता चला जाता है। कहानी में देशभक्ति, धोखा, पावर गेम और जबरदस्त एक्शन का तगड़ा तड़का देखने को मिलता है।
धुरंधर फिल्म की कास्ट की बात करें तो रणवीर सिंह के अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी और सारा अर्जुन जैसे जबरदस्त कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं। सभी किरदारों की तारीफ हो चुकी है, हालांकि सभी कहीं न कहीं अक्षय खन्ना की तारीफ करते थक रहे हैं।