Daldal Teaser: सहमा देने वाले सीन, लाशों के ढेर और हर कदम पर खून ही खून, झिंझोड़ कर रख देगी ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर

Updated on 17-Jan-2026

Amazon Prime Video की आने वाली क्राइम थ्रिलर सीरीज़ ‘दलदल’ (Daldal) का टीज़र शुक्रवार सुबह रिलीज़ किया गया। टीज़र सामने आते ही यह चर्चा का विषय बन गया है। शो में भूमि पेडनेकर एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नज़र आ रही हैं, जो एक बेहद खतरनाक सीरियल किलर का पीछा करती दिखाई देती हैं। टीज़र देखने वाले कई दर्शकों ने इसे अब तक की सबसे डरावनी और हिंसक भारतीय वेब सीरीज़ में से एक बताया है।

‘दलदल’ का टीज़र

टीज़र की शुरुआत एक सीधी चेतावनी के साथ होती है – ‘Viewer Discretion Advised’। इसके बाद 60 सेकंड का ऐसा सीन सिक्वेंस सामने आता है जिसमें खून-खराबा, टॉर्चर और हिंसा के बेहद भयानक सीन दिखाए गए हैं। टीज़र में कोई डायलॉग नहीं है, लेकिन विज़ुअल्स ही कहानी की गंभीरता और अंधेरे माहौल को बखूबी बयां करते हैं।

भूमि पेडनेकर एक पुलिस अफसर के रूप में एक ऐसे कातिल का पीछा करती दिखती हैं, जो सिर्फ हत्या ही नहीं करता बल्कि शवों के साथ बर्बर तरीके से दरिंदगी भी करता है। टीज़र में जलते हुए इंसान, खून से सने दृश्य और क्रूरता की झलक मिलती है। इसी बीच भूमि के किरदार को अपने अतीत के किसी गहरे मानसिक आघात से जूझते हुए भी दिखाया गया है, जहां वह खुद को स्कूल यूनिफॉर्म में देखती हैं। अंत में टीज़र भूमि के सीधे कैमरे में देखने वाले सीन के साथ खत्म होता है।

सीरीज की कहानी

सीरीज़ की कहानी मुंबई की पृष्ठभूमि में रची गई है। आधिकारिक लॉगलाइन के मुताबिक, ‘दलदल’ मुंबई क्राइम ब्रांच की नई नियुक्त डीसीपी रीटा फरेरा की कहानी है, जिनका किरदार भूमि पेडनेकर निभा रही हैं। कहानी एक ठंडे दिमाग वाले सीरियल किलर और पुलिस के बीच जानलेवा खेल पर आधारित है, जहां हर कदम पर खतरा और मानसिक दबाव बढ़ता जाता है। भूमि के साथ इस सीरीज़ में समारा तिजोरी और आदित्य रावल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

लोगों के रिएक्शन

टीज़र रिलीज़ होने के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों के रिएक्शन तेज़ी से सामने आ रहे हैं। कई लोगों ने इसे ‘डिस्टर्बिंग’ बताया है, वहीं कुछ दर्शकों ने इसकी तुलना ‘पाताल लोक’ और अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्राइम सीरीज़ ‘True Detective’ से भी की है। Amazon Prime Video की यह क्राइम थ्रिलर सीरीज़ 30 जनवरी को स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें: Weekend Must Watch: OTT पर धाक जमाकर बैठी हैं साउथ की ये 5 फिल्में, हर एक में मिलेगा रोमांच का ओवरडोज़

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :