Daaku Maharaaj OTT Release check details
Daaku Maharaaj OTT Release: बेहद प्रत्याशित तेलुगु फिल्म डाकू महाराज बॉक्स ऑफिस पर सफलतापूर्वक चलते हुए खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस फिल्म का निर्देशन बॉबी कोली ने किया है और इसमें नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला हैं। इस सफलता के बीच दर्शक बेसब्री से डाकू महाराज के OTT रिलीज का इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन क्या यह तेलुगु ब्लॉकबस्टर मूवी OTT पर स्ट्रीम होगी? आइए इसके बारे में सबकुछ डिटेल में जानते हैं।
फैंस इस फिल्म के डिजिटल प्रीमियर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, जो पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार 9 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर डेब्यू करने वाली थी। हालांकि, पहले ही पुष्टि होने के बावजूद भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म के रिलीज में देरी हुई, जिसने फैंस को एक तरह के कंफ्यूज़न में छोड़ दिया। बिना उम्मीद के इस देरी ने दर्शकों के बीच उत्सुकता को बढ़का दिया, जो अब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर Daaku Maharaaj की नई रिलीज डेट को लेकर आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार कर रहे हैं।
पिछली रिपोर्ट्स से अलग, कुछ मीडिया आउटलेट्स अब यह सुझाव दे रहे हैं कि Netflix पर डाकू महाराज के रिलीज के बारे में खबरें पूरी तरह से गलत हो सकती हैं। इसके अलावा, कुछ रिपोर्ट्स में तो यह भी कहा जा रहा है कि शायद यह फिल्म मार्च तक OTT प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध नहीं होगी, जो पहले बताई गई 9 फरवरी की रिलीज डेट से बहुत ज्यादा देरी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: 60 दिनों तक रिचार्ज की नो टेंशन! इतने सस्ते में कहीं नहीं मिलेगा BSNL जैसा सुपर से ऊपर प्लान, देखें बेनेफिट
डाकू महाराज 2025 की एक भारतीय तेलुगु भाषा की पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन बॉबी कोली ने किया है। इस फिल्म को Sithara Entertainments, Fortune Four Cinemas और Srikara Studios ने प्रोड्यूस किया है। इसमें नंदमुरी बालकृष्ण, बॉबी देओल, प्रज्ञा जैसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ और उर्वशी रौतेला आदि जैसी प्रतिभाशाली कलाकारों की टुकड़ी है।
डाकू महाराज की आधिकारिक घोषणा जून 2023 में NBK 109 के तौर पर की गई थी, जो एक लीडिंग एक्टर के तौर पर बालकृष्ण की 109वीं फिल्म थी। इसके आधिकारिक शीर्षक का खुलासा नवंबर 2024 में किया गया था। प्रमुख फोटोग्राफी नवंबर 2023 में शुरू हुई। इस फिल्म का म्यूज़िक Thaman S द्वारा कम्पोज़ किया गया है, जबकि सिनेमाटोग्राफी Vijay Kartik Kannan ने और एडिटिंग Ruben और Niranjan Devaramane ने किया है।
Daaku Maharaaj दुनियाभर में 12 जनवरी, 2025 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को मिले-जुले और पॉज़िटिव रिव्यूज़ मिले और इसने दुनियाभर में 115 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके साथ ही डाकू महाराज 2025 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म है और 2025 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है।