check-out-this-best-imdb-rating-web-series-before-panchayat-season-5-releasing
सभी जानते है कि पंचायत सीजन 5 के रिलीज़ को लेकर जानकारी पहले पहले से आ रही है। जुलाई महीने से इसकी शुरुआत हो गई थी। ऐसा सकते हैं कि पंचायत वेब सीरीज के सीजन 5 को लेकर यह सामने आ चुका है कि इसे 2026 में रिलीज़ किया जाने वाला है, यह जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने आई थी। इसके साथ साथ आपको बता देते है कि जून 2025 में पंचायत सीजन 4 को रिलीज़ किया गया था। ऐसे में हो सकता है कि अगले साल जून में ही इस नए पंचायत सीजन को रिलीज़ किया जाये। हालाँकि, अभी महीने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालाँकि, 2026 तो तय है।
बीच में पंचायत वेब सीरीज में एक महत्त्वपूर्ण किरदार निभा रही Neena Gupta की और से भी पंचायत सीजन 5 को लेकर कुछ जानकारी सामने आई थी, उन्होंने स्क्रिप्ट आदि को लेकर कुछ जानकारी दी थी। इसके बाद भी अभी तक यह साफ़ नहीं हो पाया है कि आखिर पंचायत सीजन 5 को आख़िरकार असल मायने में कब रिलीज़ या प्रीमियर किया जाने वाला है। अब ऐसे में हमने सोचा की क्यों न आपको पंचायत सीजन 5 के आने से पहले ही एक ऐसी वेब सीरीज के बारे में जानकारी दे दें जो आपको और आपके परिवार को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दे। इस वेब सीरीज में खासतौर पर एक खाना फिल्माया गया है, जिसमें वेब सीरीज के दो मुख्य किरदार लड़की बनकर डांस करते हैं, इस डांस परफॉरमेंस को देखकर आप हंस हंस कर गिर जाने वाले हैं। यह डांस सीन पूरे 2 मिनट 52 सेकंड का है। आइये इस वेब सीरीज के बारे में डिटेल्स प्राप्त करते हैं और जानते हैं कि यह कैसे पंचायत वेब सीरीज से बेहतर और आपको आखिर किस कारण से इसे पंचायत सीजन 5 से पहले देख लेना चाहिए।
आज हम जिस वेब सीरीज की बात कर रहे हैं, उसे सभी दुपहिया के तौर पर जानते हैं। आइये जानते है कि इसकी कहानी क्या कहती है और पंचायत की कहानी पर भी एक बार फिर से नजर डालते हैं।
इस कहानी में आप एक फिक्शनल गांव ‘धड़कपुर’ को देखने वाले हैं, जो पिछले 25 साल से पूरी तरह से क्राइम फ्री है, इसका मतलब है कि इस गाँव में किसी भी तरह का कोई अपराध नहीं हुआ है। हालाँकि, क्या यह परंपरा आगे भी बनी रहने वाली है? असल में, गाँव की यह परंपरा उस समय टूट जाती है, जब यहाँ एक शादी के दहेज़ में दी जाने वाली एक मोटर साइकिल चोरी हो जाती है। अब इसके बाद क्या क्या होता है, वह सब आपको हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने वाला है। कहानी हर मोड़ पर एक नए ट्विस्ट को लेकर आती है, इसे साथ साथ इस वेब सीरीज में भी आपको पंचायत के मेहमान वाला एक मेहमान देखने को मिलता है, जो इस मोटर साइकिल की मांग करता है। कहानी में जो भी इसके बाद और पहले होता है, वह आपकी ज़िन्दगी में हंसी की बाढ़ लेकर आने वाला है।
यह कहानी शहर में पढ़ाई करने वाले एक युवक अभिषेक त्रिपाठी की है, जो एक अच्छी नौकरी न लगने के चलते गाँव के सचिव पद के लिए नियुक्त हो जाता है। इसके बाद यह भारत के छोटे से गाँव फुलेरा की पंचायत का सचिव बन जाता है। यहाँ वह गाँव की राजनीति, ग्रामीण जीवन की अलग अलग और टेढ़ी-मेढ़ी बातें, और सामाजिक-इमोशनल उथल-पुथल को एक साथ देखता और अनुभव करता है। इसी के बीच में जो कुछ भी हो रहा है, वह अपने आप में हंसी का बवंडर है। कहानी के कई सीन आपको हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने वाले हैं।
पंचायत और दुपहिया दोनों ही Amazon Prime Video पर स्ट्रीम की जा सकती है, यानी अगर आपके पास इस प्लेटफॉर्म की सदस्यता है तो आप दोनों वेब सीरीज़ को आराम से देख सकते हैं। पंचायत के 4 सीजन अभी तक आ चुके हैं और हर सीरीज में लगभग लगभग 7-8 एपिसोड हैं। वहीँ अगर दुपहिया को देखते हैं तो इसका अभी के लिए एक ही सीजन आया है। दोनों ही वेब सीरीज को आप अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं, जो आजकल की वेब सीरीज के साथ होता नहीं है, अगर आप इन्हें देखना चाहते हैं तो आपको Amazon Prime Video पर जाना होगा।
पंचायत में मुख्य भूमिका में जितेंद्र कुमार (अभिषेक त्रिपाठी/Sachiv जी) की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इसके साथ साथ इस कहानी में नीना गुप्ता भी हैं, जो (मंजू देवी, प्रधान) का किरदार निभा रही हैं, इसके अलावा कहानी में रघुवीर यादव (ब्रिज भूषण दूबे, प्रधान-पति) भी आपको नजर आने वाले हैं, इसके साथ साथ चंदन रॉय (विकास), फैसल मलिक, और संवीका आदि भी इस कहानी का हिस्सा हैं।
दुपहिया में गजराज राव बनवारी झा के किरदार में नजर आते हैं, जबकि रेनूका शाहाने ने पुष्पलता यादव की प्रभावशाली भूमिका निभाई है। स्पर्श श्रीवास्तव (भूगोल झा) के तौर पर नजर आ रहे हैं, शिवानी रघुवंशी (रौशनी), भुवन अरोड़ा (अमावस) आदि का किरदार निभा रहे हैं, इसके अलावा कहानी में आपको यशपाल शर्मा (पुलिसवाले) के किरदार में नजर आने वाले हैं।
जी हाँ, अभी के लिए हम जानते है कि पंचायत सीजन 5 के रिलीज़ में कुछ समय बचा है, ऐसे में आप या तो पंचायत वेब सीरीज के सभी सीजन और सभी एपिसोड एक बार फिर से देख सकते हैं, क्योंकि आप इन्हें देखते हुए बोर नहीं होने वाले हैं। हालाँकि, इसके अलावा आप अगर ऐसा कर चुके हैं तो आपको एक नई ताजगी वाली कहानी दुपहिया को जरुर देखना चाहिए। इसे देखकर आप हंसी के मारे लोटपोट हो जाने वाले हैं। हालाँकि, केवल आप ही नहीं आपका पूरा परिवार ये गजब की कॉमेडी देखकर हंस हंस पर अपने पेट में दर्द कर लेने वाला है।