Border 2 का इंतज़ार पिछले कई महीनों से पूरे देश में किया जा रहा था, और अब आखिरकार विजय दिवस जैसे ऐतिहासिक दिन पर फिल्म का बहुप्रतीक्षित टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है। 1971 के भारत–पाकिस्तान युद्ध में भारत की विजय को याद करने के लिए इस दिन से बेहतर और क्या हो सकता था? टीज़र ने आते ही पूरे इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। आइए जानते है कि आखिर यह सनी देओल की Border 2 का टीजर क्या कहता है क्या एक बार फिर सनी देओल की दहाड़ से थर्राएगा पाकिस्तान?
टीज़र रिलीज़ होते ही X (Twitter), Instagram और YouTube पर दर्शकों ने जमकर अपने रिएक्शन दिए। कुछ ही मिनटों में हैशटैग #Border2 हमारे देश में ट्रेंड करने लगा है। सबसे ज्यादा चर्चा सनी देओल के दमदार अंदाज़ की हो रही है। उनका आइकॉनिक डायलॉग ‘आवाज कहाँ तक जानी चाहिए? फिर से सुनकर दर्शक जोश में भर गए हैं। इस एक लाइन ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी। इसका मतलब है कि एक बार फिर से Border 2 में सनी देओल की दहाड़ देखने को मिलने वाली है।
टीज़र देखकर दर्शकों ने माना कि फिल्म न सिर्फ एक युद्धगाथा है, बल्कि सैनिकों की बहादुरी, त्याग और जज़्बे को सलाम है। कई रिएक्शंस में यह भी लिखा गया कि एक्टर्स ने अपने किरदारों में जिस ईमानदारी और भावना से काम किया है, वह दिल छू लेने वाला है।
Border 2 को इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि इसे गुलशन कुमार (T-Series), J.P. Dutta की JP Films आदि पेश कर रहे हैं, इसके अलावा इस फिल्म के निर्माताओं की बात करें तो इसमें भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता आदि शामिल हैं। इसके साथ साथ निर्देशन का जिम्मा अनुराग सिंह ने संभाला है, जो अपने शानदार डायरेक्शन स्टाइल के लिए जाने जाते हैं।
Border 2 में मुख्य भूमिका में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं।
फिल्म की थिएटर रिलीज डेट भी कन्फर्म कर दी गई है। बॉर्डर 2, 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और फैंस इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साल 1997 में रिलीज हुई ओरिजिनल बॉर्डर (Border) फिल्म ने अपनी स्टारकास्ट सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और जैकी श्रॉफ के दमदार अभिनय से दर्शकों को भावुक और रोमांचित कर दिया था। अब दर्शकों को उम्मीद है कि बॉर्डर 2 (Border 2) भी उसी लेवल की देशभक्ति और भावनात्मक गहराई के साथ बड़े पर्दे पर धमाका करेगी।