बॉलीवुड की कुछ सबसे दमदार फिल्मों को देखना चाहते हैं तो जो हालाँकि कम चर्चाओं में रही हैं, इसके बाद भी यह अपनी कहानी से लेकर अभिनय और निर्देशन आदि के लिए काफी चर्चित हुई है। हो सकता है कि आपने इन फिल्मों के बारे में कम सुना ही लेकिन अगर आप इन्हें देखते हैं तो आपको पता चलने वाला है कि बेशक इनकी चर्चा ज्यादा नहीं हुई है लेकिन इसके बाद भी यह कहानियां आपके दिल को छू सकती हैं। इन सभी फिल्मों में बेहतरीन कलाकारों में अभिनय किया है। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं. जानते हैं कि आप इन फिल्मों को कहाँ देख सकते हैं, इनकी IMDb की रेटिंग क्या है आदि। मुझे ऐसा लगता है कि इस वीकेंड के लिए आपको इन फिल्मों को अपनी वॉचलिस्ट में जरुर रखना चाहिए, अगर आप इन्हें देखना शुरू करते हैं तो स्क्रीन से एक पल के लिए भी आप अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video/ JioHotstar
IMDb Rating: 8.1
नीरज घोष्वान की यह फिल्म वाराणसी की पवित्र नगरी में जीवन, मृत्यु और मोक्ष का एक अलग ही चित्रण दिखाती है। हालाँकि, फिल्म में आपको दो अलग अलग कहानियाँ एक साथ नजर आएं वाली है, दोनों से ही आप अपने आप को रीलेट कर सकेंगे, फिल्म में आपकोरिचा चड्डा और विक्की कौशल का बेहतरीन अभिनय भी देखने को मिलने वाला है। यह फिल्म इतनी भावुक है कि आप भी इसके साथ जुड़ जाने वाले हैं।
कहाँ देखें: Netflix/ Amazon Prime Video/ JioHotstar
IMDb Rating: 7.8
रितेश बत्रा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, आप इस कहानी इस डिजिटल युग में एक पुराने प्लाट के तौर पर देख सकते हैं, इस कहानी में एक नया ही रिश्ता बनता है, जिसके बारे में आजकल सोचना ही मुश्किल लगता है। इरफान खान और निमरत कौर ने इस फिल्म को अपने अभिनय से एक नया ही मुकाम दिया है। इस फिल्म को आपको अपनी वॉचलिस्ट में जरुर रखना चाहिए।
कहाँ देखें: AmazonPrime Video/ Netflix
IMDb Rating: 8.2
2012 में आई पान सिंह तोमर भी एक बेहतरीन फिल्म है, इसे तिग्मांशु धूलिया ने निर्देशित किया है, इस फिल्म में आपको एक डाकू की कहानी देखने को मिलती है जो पहले देश की फौज में एक खिलाड़ी होता है। इस खिलाडी के जीवन पर आधारित यह एक सच्ची कहानी लगती है, इस कहानी में भी आपको इरफान खान मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
IMDb Rating: 7.5
यह बेहतरीन थ्रिलर है, इसके अलावा एक शौकिया जासूस की कहानी है जो एक कुछ जटिल हत्याओं की तहकीकात के मामले में फंस जाता है। फिल्म में आपको अभय देओल का अभिनय देखने को मिलने वाला है, कहानी में कई ऐसे मोड़ और ट्विस्ट आते हैं जो आपको सोच में डाल देते हैं।
कहाँ देखें: ZEE5
IMDb Rating: 7.8
हंसल मेहता द्वारा निर्देशित यह फिल्म में आपको डॉक्टर श्रीनिवास रामचंद्र सिरस की सच्ची कहानी देखने को मिलने वाली है, इस कहानी में आप देख सकते है कि दूसरे लिंक की ओर यौन झुकाव होने के चलते इन्हें निलंबित कर दिया जाता है। इस कहानी में आपको मनोज बाजपेयी और राजकुमार राव देखने को मिलने वाले हैं।
कहाँ देखें: Netflix
IMDb Rating: 8.1
इसे विक्रमादित्य मोटवाने ने डायरेक्ट किया है। यह कहानी एक लड़के की है जिसे बोर्डिंग स्कूल से बाहर निकाल दिया जाता है, इसके बाद वह अपने सख्त पिता के साथ रहना होता है। इस कहानी में आपको देखने को मिलने वाला है कि आखिर इसके बाद क्या होता है और क्या क्या होता है।
कहाँ देखें: ZEE5
IMDb Rating: 7.9
अभिषेक चौबे ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। यह कहानी चंबल की रेगिस्तानी वादियों में डाकुओं और उनकी माफी की दास्ताँ सुनाती है। सुषांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर और मनोज बाजपेयी ने इस फिल्म में दमदार अभिनय किया है।
यह सभी फिल्म ज्यादा चर्चा में न रहने के बाद भी कुछ सबसे बेहतरीन कहानियों को आपको दिखाती हैं, अगर आप कुछ अलग कंटेंट देखना चाहते हैं तो आपको अपनी बिंज वॉचलिस्ट में इन फिल्मों को जरुर रखना चाहिए। वीकेंड पर आप अपने परिवार के साथ इन फिल्मों का आनंद ले सकते हैं।