bold-films-aashram-3-and-mirzapur
Most Watched Web Series Aashram (All Season): OTT प्लेटफॉर्म्स के आने के बाद से मनोरंजन की दुनिया में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पहले जहां दर्शक सिर्फ टीवी शो और फिल्मों तक ही सीमित थे, वहीं अब वेब सीरीज का क्रेज़ तेजी से बढ़ गया है। खासतौर पर हिंदी वेब सीरीज ने अपनी दमदार कहानियों, शानदार अभिनय और असली लगने वाले कंटेंट की वजह से दर्शकों के बीच अलग ही पहचान बना ली है। कई ऐसी वेब सीरीज हैं जिन्होंने न सिर्फ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया, बल्कि उन्हें गहराई तक प्रभावित भी किया।
इन्हीं में से एक है ‘आश्रम’ (Aashram Season 4), जो रिलीज़ होते ही चर्चा का विषय बन गई। यह सीरीज बाबा निराला नाम के एक ऐसे धर्मगुरु की कहानी है, जो ऊपर से तो समाज का मसीहा और भगवान का दूत दिखाई देता है, लेकिन पर्दे के पीछे वह सत्ता, राजनीति, लालच और वासना के खेल में डूबा हुआ है। बाबा निराला अपने भक्तों के विश्वास का फायदा उठाते हुए महिलाओं का शोषण करता है और अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर राजनीति तक को नियंत्रित करने की कोशिश करता है। यह सीरीज समाज के उस अंधेरे सच को उजागर करती है जिसे अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं।
आश्रम (Aashram Season 4) का पहला सीजन 2020 में MX Player पर रिलीज़ हुआ था और शुरुआत से ही इसे जबरदस्त रेस्पोंस मिला था। बॉबी देओल द्वारा निभाया गया बाबा निराला का किरदार इतना दमदार था कि इसने उनके करियर को एक नई दिशा दी। पहले सीजन की सफलता के बाद नवंबर 2020 में दूसरा सीजन आया, जिसने दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ा दी। इसके बाद जून 2022 में तीसरे सीजन का पहला भाग और फिर फरवरी 2025 में दूसरा भाग रिलीज़ हुआ। चारों सीजन लगातार इतने रोमांचक और ट्विस्ट से भरे रहे कि दर्शक हर एपिसोड के बाद अगले एपिसोड का इंतजार करते रहे।
Aashram Web Series की लोकप्रियता का अंदाजा इसके व्यूज़ से लगाया जा सकता है। सिर्फ तीसरे सीजन के पार्ट 2 ने ही 250 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ हासिल किए और यह उस हफ्ते की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बन गई। IMDb पर इसे 6.6 की रेटिंग मिली है, जो इसकी लोकप्रियता को साबित करती है। खास बात यह है कि यह सीरीज MX Player पर पूरी तरह से फ्री उपलब्ध है। वहीं, अब Amazon और MX Player की साझेदारी के बाद इसे Amazon India पर भी देखा जा सकता है, जिससे दर्शकों के लिए इसे एक्सेस करना और आसान हो गया है।
आश्रम सीजन 4 (Aashram Season 4) को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता है। हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक रिलीज़ डेट का एलान नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह सीजन 2025 के अंत तक या 2026 की शुरुआत में रिलीज़ हो सकता है।
कास्ट की बात करें तो इस सीजन में भी बॉबी देओल बाबा निराला के किरदार में नजर आएंगे। उनके साथ आदिति पोहनकर, त्रिधा चौधरी, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, अध्ययन सुमन, तुषार पांडे और ईशा गुप्ता जैसे कई दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
कहानी के पिछले सीजन में दिखाया गया था कि पम्मी ने बाबा निराला के खिलाफ सबूत इकट्ठा किए और उन्हें जेल तक पहुंचाया। साथ ही भोपा स्वामी का शुद्धिकरण कर उन्हें बाबा की गद्दी पर बैठा दिया गया। अब चौथे सीजन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या बाबा निराला जेल से बाहर आकर अपनी सत्ता और भक्तों पर दोबारा नियंत्रण कर पाएंगे, या फिर भोपा स्वामी पूरी तरह से उनकी जगह ले लेंगे।
सीजन 4 में सत्ता, राजनीति और बदले की जंग और भी तीव्र होगी, और दर्शकों को कई चौंकाने वाले ट्विस्ट और रहस्य देखने को मिलेंगे। यह सीरीज न सिर्फ मनोरंजन करती है बल्कि समाज के उस पहलू को भी उजागर करती है, जहां अंधविश्वास और अंधभक्ति का फायदा उठाकर लोगों को ठगा जाता है।
अगर आपने अभी तक आश्रम वेब सीरीज (Aashram Web Series) नहीं देखी है, तो इसे MX Player या Amazon India पर फ्री में देख सकते हैं। आने वाला सीजन और भी ज्यादा रोमांचक और चौंकाने वाला होने वाला है, जो आपको शुरुआत से अंत तक बांधे रखेगा।
यह भी पढ़ें: ‘पंचायत’ से चार चंदे आगे है ये वेब सीरीज, IMDb रेटिंग में भी टॉप , नाम जानकर यकीन नहीं होगा