अगर आप असली घटनाओं से प्रेरित क्राइम थ्रिलर्स देखने के शौकीन हैं, तो Bhagwat Chapter One: Raakshas आपके लिए एक ऐसा सिनेमैटिक अनुभव है जो दिल और दिमाग दोनों को झकझोर देता है। Zee5 पर रिलीज़ हुई यह फिल्म उत्तर प्रदेश के एक छोटे से कस्बे को दिखाती है, इस कहानी में इंस्पेक्टर भगवत का रोल निभा रहे हैं अरशद वारसी। उन्हें एक लापता लड़की के केस की जांच के लिए उस शहर में ट्रांसफर किया जाता है, और यहीं से शुरू होती है एक रहस्यमयी कहानी की परतें खुलने की प्रक्रिया। इसी शहर में एक युवक समीर (जीतेन्द्र कुमार, पंचायत के सचिव जी) अपनी प्रेमिका मीरा के साथ भागने की योजना बना रहा है। लेकिन जैसे-जैसे केस आगे बढ़ता है, उनके रास्ते एक खौफनाक क्राइम की गुत्थी से टकरा जाते हैं।
फिल्म की कहानी कुख्यात सायनाइड मोहन जैसे वास्तविक सीरियल किलर के अपराधों से प्रेरित है, जिसने भारत में 20 से अधिक महिलाओं की निर्मम हत्या की थी। फिल्म का पहला हिस्सा एक रियलिस्टिक पुलिस इन्वेस्टिगेशन को दर्शाता है, जहां छोटे कस्बे की गलियों, पुलिस स्टेशन के तनाव और पूछताछ आदि को दिखाया गया है। वहीं, दूसरा हाफ कोर्टरूम ड्रामा में बदल जाता है, जहां पुलिस और संदिग्ध के बीच चल रही मानसिक जंग दर्शकों को अपनी सीट से बांधकर रखती है।
अरशद वारसी ने इंस्पेक्टर भगवत के किरदार को बखूबी जिया है, एक ऐसा पुलिस अधिकारी जो ईमानदार तो है, लेकिन अपने अतीत की गलतियों से जूझता भी है। वहीं, जीतेन्द्र कुमार द्वारा निभाया गया समीर एक ऐसा किरदार है जिसकी मासूमियत के पीछे छिपा असली चेहरा धीरे-धीरे सामने आता है। आयेशा कदमस्कर, रश्मि राजपूत और तारा अलीशा बेरी जैसे कलाकारों ने कहानी को और भी गहराई दी है।
फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसका ग्राउंडेड नैरेटिव और यथार्थपूर्ण ट्रीटमेंट है। यहां न कोई ओवरड्रामा है, न बनावटी इमोशन, इसमें आपको सिर्फ सच्चाई, डर और इंसानी कमजोरियों की झलक दिखाई देने वाली है। डायरेक्टर अक्षय शेर ने छोटे शहर के क्राइम और समाज में छिपे खौफ को बेहद सटीकता से पेश किया है। स्क्रीनप्ले में सस्पेंस लगातार बना रहता है और हर मोड़ पर दर्शक सोचते रह जाते हैं कि अगला ट्विस्ट क्या होगा।
फिल्म का क्लाइमेक्स थोड़ा सामान्य लगता है, लेकिन पूरी कहानी दर्शकों के लिए एक wake-up call की तरह काम करती है, जो समाज की हकीकत और इंसान के भीतर छिपे राक्षस को उजागर करती है। लगभग 2 घंटे 7 मिनट की यह फिल्म दर्शकों को एक गहरे भावनात्मक और मानसिक सफर पर ले जाती है।
फिल्म में अरशद वारसी (इंस्पेक्टर भगवत), जीतेन्द्र कुमार (समीर), आयेशा कदमस्कर (मीरा), रश्मि राजपूत (जाह्नवी), तारा-अलीशा बेरी (सुम्मी), देवास दीक्षित (SI अशोक महतो) का किरदार निभा रहे हैं। इस कहानी को आप Zee5 पर देख सकते हैं, इसके अलावा इसे IMDb पर 7.1/10 रेटिंग प्राप्त है।
अगर आप रियल क्राइम, कोर्टरूम ड्रामा और इमोशनल टेंशन से भरी कहानियां पसंद करते हैं, तो Bhagwat Chapter One: Raakshas आपको निराश नहीं करेगी। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि समाज के अंधेरे पहलुओं पर एक सटीक और सोचने पर मजबूर कर देने वाली झलक है।
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 36 मिनट की ब्लॉकबस्टर फिल्म, सस्पेंस थ्रिलर में ‘महाराजा’ की बाप! IMDb रेटिंग 8.2, इस OTT पर मौजूद