The Family Man Season 4 की रिलीजिंग से पहले देख लें ये 7 एपिसोड वाली सीरीज, सन्न हो जाएगा दिमाग

Updated on 31-Dec-2025

तीन साल के लंबे इंतज़ार के बाद अमेज़न प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज़ ‘द फैमिली मैन’ अपने तीसरे सीज़न के साथ वापसी कर चुकी है। रिलीज़ होते ही दर्शकों ने इसे बिंज-वॉच करना शुरू कर दिया, लेकिन जैसे ही फैंस फ़ाइनल एपिसोड तक पहुंचे, कहानी ने सबको चौंका दिया। सीज़न का अंत एक बड़े क्लिफहैंगर पर हुआ, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यही सवाल छा गया कि क्या कहानी यहीं खत्म हो गई है या आगे भी कुछ आने वाला है।

इसी बीच मनोज बाजपेयी ने खुद इस सस्पेंस पर से पर्दा उठाया। एक पोस्ट को रीट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, “सबका जवाब 4th सीज़न में होगा! जल्दी मिलते हैं!” उनकी इस एक लाइन ने साफ कर दिया कि ‘द फैमिली मैन’ की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है और चौथा सीज़न आधिकारिक रूप से कन्फर्म हो चुका है।

आज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट की कोई कमी नहीं है। हर जॉनर में ढेरों शोज़ मौजूद हैं, लेकिन कुछ सीरीज़ ऐसी होती हैं जो अपनी दमदार कहानी और शानदार अभिनय की वजह से लंबे समय तक याद रह जाती हैं। अगर आपको ‘द फैमिली मैन’ जैसी इंटेंस और थ्रिल से भरपूर सीरीज़ पसंद आई है, तो इसके अगले सीज़न के आने से पहले आप इससे मिलती-जुलती एक और दमदार वेब सीरीज देख सकते हैं।

7 एपिसोड की स्पाई-थ्रिलर

आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर स्टारर ‘द नाइट मैनेजर’ अब तक सिर्फ एक सीज़न में रिलीज़ हुई है, जिसे दो पार्ट्स में पेश किया गया था। कुल 7 एपिसोड्स वाली इस सीरीज़ ने दर्शकों से खूब सराहना बटोरी। जासूसी, एक्शन, सस्पेंस और पर्सनल इमोशन्स का संतुलन इसे बाकी थ्रिलर शोज़ से अलग बनाता है।

IMDb रेटिंग और ओटीटी

ब्रिटिश शो के हिंदी अडैप्टेशन ‘द नाइट मैनेजर’ को IMDb पर 7.6 की रेटिंग मिली है। जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध इस सीरीज़ में हाई-ऑक्टेन एक्शन के साथ-साथ इमोशनल मोमेंट्स और पॉलिटिकल ड्रामा भी देखने को मिलता है।

सीरीज की कहानी

कहानी एक साधारण होटल मैनेजर शान सेनगुप्ता के इर्द-गिर्द घूमती है, जो धीरे-धीरे एक खतरनाक इंटरनेशनल बिजनेसमैन शेली रंजन की दुनिया में फंस जाता है। धोखा, ग्लैमर, जासूसी और एक्शन से भरी यह कहानी शानदार विजुअल्स और विदेशी लोकेशन्स के साथ एक इंटरनेशनल लेवल का अनुभव देती है। शो यह दिखाता है कि अच्छाई और बुराई की लड़ाई सिर्फ हथियारों से नहीं, बल्कि समझदारी और हिम्मत से भी लड़ी जाती है।

सीरीज़ में शोभिता धूलिपाला, तिलोत्तमा शोम और रविंद्र मंथा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नज़र आते हैं। फिलहाल इसके दो पार्ट्स रिलीज़ हो चुके हैं और दर्शक अब इसके अगले सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, हालांकि मेकर्स की ओर से अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 15 मिनट की इस फिल्म में मिलेगा सस्पेंस थ्रिलर का ओवरडोज़, क्लाइमैक्स देख भूल जाएंगे ‘महाराजा’

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :