साउथ इंडस्ट्री अक्सर ऐसी बेहतरीन फिल्में पेश करती है जो अपनी कहानी, अभिनय और निर्देशन से दर्शकों को पूरी तरह बांध लेती हैं. कई बार इन फिल्मों का असर इतना गहरा होता है कि दर्शक उन्हें लंबे समय तक भूल नहीं पाते. ऐसी ही एक रोमांचक थ्रिलर फिल्म इस साल ओटीटी पर रिलीज हुई, जिसने दर्शकों के बीच खूब हलचल मचा दी. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में एक्टर नवीन चंद्र नजर आए हैं, जिनकी एक्टिंग की हर जगह तारीफ हो रही है.
यह साउथ थ्रिलर एक साइको सीरियल किलर की कहानी पर आधारित है, जो पूरे शहर में दहशत का माहौल बना देता है. लगातार हो रही बेरहम हत्याओं से पुलिस भी हैरानी में है. कई कोशिशों के बावजूद जब आरोपी तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है, तभी एक नए पुलिस ऑफिसर की एंट्री होती है, जो अपनी जान जोखिम में डालकर कातिल को पकड़ने की ठान लेता है. फिल्म का हर सीन रहस्य और तनाव से भरा है, जो दर्शकों को आखिरी मिनट तक स्क्रीन से जोड़े रखता है.
इस शानदार सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म का नाम ‘इलेवन’ है, जिसका निर्देशन लोकेश एंजेल्स ने किया है. यह फिल्म 13 जून को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की गई थी और रिलीज के साथ ही दर्शकों के बीच छा गई. कहानी में मौजूद अप्रत्याशित ट्विस्ट्स दर्शकों को लगातार सोचने पर मजबूर करते हैं.
दिलचस्प बात यह है कि ‘इलेवन’ की रिलीज डेट कई बार टाली गई थी. सबसे पहले इसे पिछले साल नवंबर में रिलीज किया जाना था, लेकिन कुछ कारणों से इसकी रिलीज में देरी हुई. लगभग छह महीने के लंबे इंतजार के बाद जब फिल्म आखिरकार आई, तो अपनी कहानी और प्रेजेंटेशन से इसने दर्शकों का दिल जीत लिया.
‘इलेवन’ को न सिर्फ दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है, बल्कि रिव्यू प्लेटफॉर्म IMDb पर भी इसे 7.5 की बेहतरीन रेटिंग प्राप्त हुई है. यह रेटिंग इस बात का सबूत है कि फिल्म ने कंटेंट और क्वालिटी दोनों के मामले में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
‘इलेवन’ ने रिलीज़ के समय सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा बटोरी थी. दर्शक इसे “मस्ट वॉच” फिल्म बताते हैं और कई लोग इसे अब तक की सबसे शानदार साउथ थ्रिलर में से एक मानते हैं. फिल्म का ट्रेलर, कहानी और खासकर क्लाइमैक्स दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. अगर आपको थ्रिलर और सस्पेंस जॉनर की फिल्में देखना पसंद है, तो ‘इलेवन’ को अपनी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल करें.
यह भी पढ़ें: IMDb पर मिली 8 की रेटिंग, 7 एपिसोड वाली ये खतरनाक सीरीज देख हो जाएगी सिट्टी-पिट्टी गुल, जानिए कहां देखें