हॉलीवुड की फिल्मों और वेब सीरीज़ की एक खास बात होती है। इनके सीन इतने असली लगते हैं कि कई बार लगता है जैसे सब कुछ सच में ही हो रहा हो। चाहे डायनासोर वाली फिल्में हों या स्पाइडर-मैन जैसी सुपरहीरो मूवीज़, हर फ्रेम में आपको रियलिज़्म और जान दिखाई देती है। लेकिन अगर बात कहानी और सस्पेंस की हो तो साउथ की थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज़ किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं। कई बार ये हॉलीवुड से भी कई गुना ज़्यादा दमदार साबित होती हैं। आज हम आपको साउथ की कुछ ऐसी फिल्मों और सीरीज़ के बारे में बता रहे हैं, जो अपनी कहानी, थ्रिल और इमोशन्स से आपका दिल भी जीत लेंगी और डर व सस्पेंस से आपको अंदर तक हिला देंगी।
यह एक ऐसी फिल्म है जो आपको केरल के अंगमाली शहर की गलियों में लेकर जाती है, जहाँ गैंगस्टर ड्रामा अपने पूरे जोश में नजर आता है। कहानी विंसेंट पेपे की है, जिसे एक गैंग का लीडर बनना है, लेकिन उसके सामने एक और ताकतवर गैंग खड़ा है। फिल्म की खासियत इसका रॉ माहौल, लोकल कल्चर, त्योहार और गजब की एनर्जी है। एंटनी वर्गीज, अन्ना राजन और बिन्नी रिंकी बेंजामिन इसके अहम चेहरे हैं। फिल्म की IMDb रेटिंग 7.9 है और आप इसे Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।
यह भी एक दमदार फिल्म है, असल में यह एक डार्क सस्पेंस थ्रिलर है, इसका डार्क सस्पेंस ही आपको एंड तक इस फिल्म को देखने पर मजबूर करता है। कहानी एक कपल एलेक्स और अर्चना की है, जो एक सुनसान घर में फंस जाते हैं। वहां एक अजनबी के आने के बाद रहस्य और डर लगातार बढ़ता चला जाता है। इस फिल्म की खासियत इसका टाइट माहौल और अचानक आने वाले ट्विस्ट हैं। इसमें फहाद फासिल, सौबिन शाहिर और दर्शन राजेंद्रन नजर आते हैं। फिल्म की IMDb रेटिंग 5.8 है और यह Netflix पर उपलब्ध है।
अगर इस फिल्म की बात करें तो यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, यह कहानी एक प्रेग्नेंट महिला के किडनैप होने से शुरू होती है। जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है, हर किरदार के डार्क सीक्रेट सामने आते जाते हैं और सस्पेंस और गहराता जाता है। यह फिल्म काफी इंटेंस है और दिमाग पर असर छोड़ जाती है। समीक्षा किन्हे, धनेश आनंद और कन्नन नायर इसमें प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म की IMDb रेटिंग 5.6 है और इसे आप YouTube पर फ्री में देख सकते हैं।
इसे आप एक एक शानदार कोर्टरूम ड्रामा और थ्रिलर का मिश्रण है। कहानी एक प्रोफेसर की हत्या से शुरू होती है, जिसके बाद पूरी व्यवस्था पर सवाल उठने लगते हैं। एसीपी सज्जन कुमार इस केस की जांच करते हैं और कहानी में पॉलिटिक्स, सस्पेंस और सिस्टम की सच्चाई की एक नई दुनिया खुलती है। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, सूरज वेंजारमूडु और ममता मोहनदास नजर आते हैं। इसकी IMDb रेटिंग 8.3 है और फिल्म Netflix पर उपलब्ध है।
यह केरल के ग्रामीण माहौल में सेट एक कमिंग-ऑफ-एज थ्रिलर है। कहानी रवि नाम के एक युवक की है, जो राजनीतिक दबाव और सामाजिक अन्याय के खिलाफ खड़ा होने की हिम्मत करता है। यह फिल्म आपको भावुक भी करेगी और सोचना भी मजबूर करेगी। इसमें निविन पॉली, अदिति बालन और शम्मी थिलकन नजर आते हैं। इसकी IMDb रेटिंग 6.9 है और यह Netflix पर देखी जा सकती है।
ये सभी फिल्में उन दर्शकों के लिए परफेक्ट हैं जिन्हें कहानी, सस्पेंस और थ्रिल का असली स्वाद चाहिए। साउथ की ये कहानियाँ कम बजट में भी इतना असर छोड़ जाती हैं कि कई बार हॉलीवुड की चमक भी इनसे फीकी लगने लगती है।
यह भी पढ़ें: बाबा निराला फिर मचाने वाले हैं भौकाल.. जल्द आ सकता है आश्रम सीजन 4, भोपा-बाबा की होगी आमने सामने की टक्कर