अगर आप उन दर्शकों में से हैं जिन्हें सस्ते जंप-स्केयर नहीं, बल्कि धीरे-धीरे रेंगता हुआ डर पसंद है, तो OTT पर मौजूद यह हॉरर सीरीज़ आपके लिए परफेक्ट चॉइस साबित हो सकती है। यह सीरीज़ शोर-शराबे वाले डर के बजाय माहौल, सस्पेंस और साइकोलॉजिकल टेंशन पर खेलती है, जो हर एपिसोड के साथ आपको और ज्यादा बेचैन करती जाती है। यही वजह है कि इसे IMDb पर भी शानदार रेटिंग मिली है और हॉरर लवर्स के बीच इसे मस्ट वॉच माना जा रहा है।
Ghoul कोई आम हॉरर सीरीज़ नहीं है। यह उन चुनिंदा इंडियन वेब सीरीज़ में शामिल है, जो डराने के साथ-साथ दिमाग पर भी असर छोड़ती है। अगर आपको स्लो-बर्न हॉरर, साइकोलॉजिकल थ्रिल और डार्क माहौल पसंद है, तो यह सीरीज़ आपके लिए परफेक्ट चॉइस बन सकती है।
इस सीरीज़ की कहानी एक ऐसे भारत की कल्पना करती है, जहां सुरक्षा के नाम पर सख्त नियम लागू हैं और शक के आधार पर लोगों को हिरासत में लिया जाता है। कहानी की शुरुआत होती है एक मिलिट्री इंटरोगेटर से और देशभक्ति के नाम पर अपने ही पिता को सिस्टम के हवाले कर देती है। इसकी पोस्टिंग एक हाई-सिक्योरिटी डिटेंशन सेंटर में होती है, जहां एक रहस्यमयी कैदी लाया जाता है। यही कैदी धीरे-धीरे सभी के डर, गुनाह और राज़ सामने लाने लगता है। यहीं से कहानी डरावनी भी बनती है और सोचने पर मजबूर भी करती है।
Ghoul में अचानक डराने वाले सीन कम हैं, लेकिन इसका माहौल इतना भारी है कि हर सीन में बेचैनी बनी रहती है। यह सीरीज़ यह सवाल उठाती है कि क्या असली राक्षस बाहर होते हैं या इंसान के अंदर छिपे होते हैं। हॉरर के साथ इसमें राजनीति, कट्टरता और सिस्टम की सच्चाई भी दिखाई गई है।
सीरीज़ में Radhika Apte का काम बेहद प्रभावशाली है। उनके एक्सप्रेशन, डर और अंदरूनी संघर्ष कहानी को मजबूत बनाते हैं। सपोर्टिंग कास्ट भी अपने किरदारों में पूरी तरह फिट बैठती है, जिससे कहानी और ज्यादा रियल लगती है।
Ghoul को IMDb पर करीब 7+ रेटिंग मिली है, जो हॉरर जॉनर के हिसाब से काफी अच्छी मानी जाती है। यह एक मिनी सीरीज़ है, जिसमें सिर्फ 3 एपिसोड हैं, यानी आप इसे एक ही रात में खत्म कर सकते हैं।
यह हॉरर-थ्रिलर सीरीज़ Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो रही है।
अगर आपको स्लो और इंटेंस हॉरर, साइकोलॉजिकल थ्रिल, डार्क और रियलिस्टिक कहानियाँ, और अलग हटकर इंडियन कंटेंट पसंद है, तो Ghoul आपको बिल्कुल निराश नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें: Panchayat Season 5 की रिलीज़िंग से पहले देख लें ये 5 कॉमेडी सीरीज, पूरे परिवार को गिरा-गिरा कर हंसाती हैं