एक्शन-थ्रिलर फिल्मों का अपना अलग ही क्रेज है। इस जॉनर की खासियत होती है सबसे दमदार और थर्रा देने वाली कहानी, धमाकेदार एक्शन सीन्स, खतरनाक स्टंट्स और लगातार बढ़ता हुआ सस्पेंस। इसमें हीरो को न सिर्फ दुश्मनों का सामना करना पड़ता है, बल्कि कई जानलेवा चुनौतियों को पार करते हुए सच तक पहुंचना होता है।
बहुत से दर्शक ऐसे हैं जिन्हें कॉमेडी, रोमांटिक या हॉरर कंटेंट की बजाय हाई-ऑक्टेन एक्शन और सस्पेंस से भरी कहानियां ज्यादा पसंद आती हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आज ऐसे दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक फिल्में मौजूद हैं, जो उन्हें एक अलग ही फील देती हैं।
आज हम बात कर रहे हैं नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध एक ऐसी फिल्म की, जिसमें शुरू से लेकर अंत तक सिर्फ धमाकेदार एक्शन और इंटेंस ड्रामा देखने को मिलेगा। यह फिल्म इतनी जबरदस्त है कि साउथ इंडस्ट्री की हिट फिल्मों ‘मार्को’ और अन्य एक्शन मूवीज भी इसके सामने फीकी लगती हैं।
नेटफ्लिक्स पर मौजूद यह फिल्म न सिर्फ एक्शन के मामले में शानदार है, बल्कि इसकी कहानी और सस्पेंस भी दर्शकों को अंत तक बांधे रखते हैं। ‘हिट द थर्ड केस’ (HIT: The Third Case), साउथ सुपरस्टार नानी (Nani) की हिट फ्रैंचाइज़ी का तीसरा पार्ट है। इसके पहले दो भाग—’हिट: द फर्स्ट केस’ (2020) और ‘हिट: द सेकंड केस’ (2022)—ब्लॉकबस्टर साबित हुए थे।
दर्शकों की जबरदस्त डिमांड के बाद तीसरा भाग 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ और यह भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुआ। अब यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है। फिल्म की खासियत यह है कि यह 18 साल से ऊपर के दर्शकों के लिए बनी है क्योंकि इसमें खतरनाक खून-खराबा और इंटेंस एक्शन सीन्स हैं, जो बच्चों के लिए उपयुक्त नहीं हैं।
कहानी शुरू होती है विशाखापत्तनम के टॉप एचआईटी अधिकारी अर्जुन सरकार (Nani) से, जिन्हें कई रहस्यमयी और क्रूर हत्याओं की जांच के लिए जम्मू-कश्मीर भेजा जाता है। जैसे-जैसे वह केस की गहराई में जाता है, उसे पता चलता है कि इसके पीछे हत्यारों का एक खतरनाक गिरोह है। ये हत्यारे इतने चालाक हैं कि पुलिस के लिए उन्हें पकड़ना आसान नहीं है।
यह मिशन न सिर्फ अर्जुन के कौशल और बहादुरी की परीक्षा लेता है, बल्कि उसकी ज़िंदगी को भी खतरे में डाल देता है। कहानी में हर कदम पर नया मोड़ आता है, जिससे दर्शक लगातार अनुमान लगाते रहते हैं कि असली मास्टरमाइंड कौन है।
फिल्म के मेन विलेन का किरदार बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) ने निभाया है, जिन्होंने अपने नेगेटिव रोल से दर्शकों को हैरान कर दिया।
हिट 3 में बेहतरीन कलाकारों का संगम देखने को मिलता है, जो इस फिल्म को और भी दमदार बनाते हैं:
इस फिल्म का एक्शन और सस्पेंस इतना दमदार है कि दर्शकों का कहना है कि यह मार्को जैसी हिट फिल्मों को भी पीछे छोड़ देती है। तीसरे भाग की सफलता के बाद अब दर्शक ‘हिट पार्ट 4’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अगर आप एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर फिल्मों के शौकीन हैं, तो नेटफ्लिक्स पर मौजूद ‘हिट द थर्ड केस’ आपके लिए परफेक्ट चॉइस है। इसमें दमदार कहानी, शानदार परफॉर्मेंस और हृदय की धड़कनें बढ़ा देने वाला एक्शन, सब कुछ मौजूद है।
यह भी पढ़ें: ओटीटी पर आई नई सस्पेंस थ्रिलर फिल्म, सीरियल किलर की कहानी नस-नस में भर देगी खौफ, IMDb रेटिंग भी जबरदस्त