पिछले कुछ सालों में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई बेहतरीन वेब सीरीज ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. मिर्जापुर, पाताल लोक, एस्पिरेंट्स, दिल्ली क्राइम और पंचायत जैसे शोज दर्शकों की पहली पसंद बने. आज ओटीटी पर हर जॉनर का कंटेंट आसानी से उपलब्ध है, चाहे वह एक्शन हो, थ्रिलर हो या फिर देसी अंदाज में गढ़ी गई कॉमेडी और इमोशनल कहानियां. इसी बीच अगर आप किसी ऐसी सीरीज की तलाश में हैं, जिसमें हंसी और मिडिल क्लास परिवार की जद्दोजहद को बड़े सिंपल तरीके से दिखाया गया हो, तो ‘गुल्लक’ से अच्छा ऑप्शन आपको शायद ही मिलेगा.
टीवीएफ ने पंचायत, कोटा फैक्ट्री और एस्पिरेंट्स जैसी शानदार वेब सीरीज बनाई हैं और ‘गुल्लक’ भी उन्हीं में से एक है. इसका पहला सीजन साल 2019 में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया. पहले सीजन की कामयाबी के बाद मेकर्स ने इसे आगे बढ़ाया और अब तक इसके कुल चार सीजन रिलीज़ हो चुके हैं. हर सीजन को न सिर्फ अच्छा रिस्पॉन्स मिला बल्कि यह सीरीज लगातार दर्शकों से गहरा कनेक्शन भी बनाती गई.
गुल्लक की कहानी एक साधारण मिडिल क्लास परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो छोटे शहर में रहता है. परिवार में माता-पिता और उनके दो बेटे शामिल हैं. शो में दिखाया गया है कि यह परिवार किस तरह रोजमर्रा की दिक्कतों, रिश्तों की उलझनों और छोटी-छोटी खुशियों को अपने अनोखे अंदाज में जीता है. हर सीजन में इस घर की नई कहानियां दिखाई गई हैं, जो कभी हंसाती हैं तो कभी दिल को छू जाती हैं. इसमें हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ गहरे इमोशन्स भी देखने को मिलते हैं. इसका चौथा सीजन जून 2024 में रिलीज हुआ था और अब दर्शक बेसब्री से इसके पांचवें सीजन का इंतजार कर रहे हैं.
गुल्लक की लोकप्रियता का अंदाजा इसकी IMDb रेटिंग से लगाया जा सकता है, जहां इसे 9.1 की शानदार रेटिंग मिली है. यह वेब सीरीज Sony LIV पर स्ट्रीम होती है. इसमें चार मुख्य किरदारों में जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मायर शामिल हैं. इसके अलावा पंचायत में ‘क्रांति देवी’ का रोल निभाने वाली सुनीता राजवर भी इसमें एक अहम भूमिका निभा रही हैं. उन्होंने ‘गुल्लक’ में बिट्टू की मम्मी का रोल किया है और इस किरदार के जरिए भी उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया है.
यह भी पढ़ें: हंसी का पिटारा हैं ये 4 सीरीज, दिलाती हैं Panchayat की याद, तीसरी वाली देखकर तो पूरा परिवार हो जाएगा लोटपोट