अक्सर लोग कोर्टरूम ड्रामा सुनते ही इसे गंभीर और भारी-भरकम समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, मगर नेटफ्लिक्स पर 2024 में आई वेब सीरीज ‘मामला लीगल है’ इस सोच को पूरी तरह बदल देती है। यह शो कोर्ट के माहौल को कॉमेडी के रंग में ढालकर पेश करता है, जहां कानून की बहस के साथ हंसी-मज़ाक भी बराबर चलता है। खास बात यह है कि इस सीरीज में रवि किशन जैसे दमदार एक्टर मुख्य भूमिका में नजर आते हैं, जिनकी कॉमिक टाइमिंग शो की जान बन जाती है। इस वेब सीरीज को देखकर आप सही मायने में पंचायत और गुल्लक जैसी वेब सीरीज को भी भूल जाने वाले हैं।
कहानी दिल्ली के पटपड़गंज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के उन वकीलों के इर्द-गिर्द घूमती है जो केसों की कमी से परेशान रहते हैं, लेकिन जब मामले आते हैं तो एक से बढ़कर एक अजीब। कहीं तोते पर गाली देने का आरोप लगता है तो कहीं पति पत्नी के खाना न बनाने पर केस ठोक देता है। इन बेतुके मुकदमों को वकील जिस मजेदार अंदाज़ में लड़ते हैं, वही इस सीरीज को बेहद एंटरटेनिंग बना देता है।
रवि किशन के साथ नैला ग्रेवाल, निधि बिष्ट और अनंत जोशी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। सभी एक्टर्स ने अपने किरदारों को इतने नेचुरल तरीके से निभाया है कि कहानी बिल्कुल रियल लगती है। इसका निर्देशन राहुल पांडे ने किया है, जिन्होंने कोर्टरूम की सख्त गंभीरता को कॉमेडी से जोड़कर एक बढ़िया बैलेंस तैयार किया है।
हालांकि यह पूरी तरह कॉमेडी शो है, लेकिन हर एपिसोड में एक छोटा-सा सस्पेंस जरूर छिपा रहता है। शुरुआत में जो मामला सीधा-सादा लगता है, अंत तक पहुंचते-पहुंचते ऐसा ट्विस्ट आ जाता है कि दर्शक चौंक जाते हैं। यही एलिमेंट इसे सामान्य कॉमेडी शो से अलग पहचान देता है।
दर्शकों का रिस्पॉन्स इतना शानदार रहा है कि IMDb पर इसे 8/10 की मजबूत रेटिंग मिली है। जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसके सीजन 2 की भी घोषणा कर दी गई है, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।
अगर आप हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ स्मार्ट कहानी और मजेदार कोर्टरूम ड्रामा देखना चाहते हैं, तो ‘मामला लीगल है’ आपके लिए परफेक्ट चॉइस है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है और आपका वीकेंड धमाकेदार एंटरटेनमेंट से भर सकती है।
यह भी पढ़ें: असली कहानी पर बनी 2 घंटे 45 मिनट की फिल्म, अंदर तक झिंझोड़ कर रख देगी कहानी, IMDb रेटिंग 8.6