ओटीटी की दुनिया में बीते कुछ सालों में कई बेहतरीन वेब सीरीज़ आई हैं, फिर चाहे वह मिर्ज़ापुर हो, पाताल लोक हो, एस्पिरेंट्स हो, या फिर दिल्ली क्राइम के अलावा पंचायत जैसी जानी मानी वेब सीरीज ही क्यों न हो, सभी ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है। इसके अलावा आजकल हम देख रहे है कि लगभग लगभग हर जॉनर का कंटेंट ऑनलाइन मौजूद है फिर चाहे आप एक्शन पसंद करते हो या सस्पेंस थ्रिलर के शौकीन हो क्यों न हों। यहाँ इमोशनल और कॉमेडी वेब सीरीज या फिल्मों को कैसे पीछे छोड़ा जा सकता है।
अगर आप ऐसी वेब सीरीज़ देखना चाहते हैं जो कॉमेडी के मामले में बेस्ट और सबसे शानदार हो तो आपके लिए लिस्ट छोटी नहीं है, आपको OTT पर बड़ी संख्या में कॉमेडी वेब सीरीज और फिल्में मिल जाने वाली हैं, ये वेब सीरीज और फिल्म केवल आपको टेंशन से ही नहीं निकालती हैं, बल्कि आपके पूरे परिवार का भी मूड फ्रेश कर देती हैं। मुझे आशा है कि आप पंचायत वेब सीरीज को देख ही चुके हैं। हालांकि, अगर मैं कहूँ कि पंचायत वेब सीरीज से भी ज्यादा रेटिंग वाली एक कॉमेडी वेब सीरीज है जो आपको और आपके परिवार को लोटपोट करने के लिए काफी है। जी हाँ, आपने सही सुना है। आइए इस वेब सीरीज के बारे में ही जानते हैं, इसे SonyLIV पर कुछ सालों पहले लाया गया था,और अब तक इसके 4 अलग अलग सीजन और सैंकड़ों एपिसोड आ चुके हैं। मैं यहाँ गुल्लक वेब सीरीज की बात कर रहा हूँ, जो आपको पंचायत से भी ज्यादा जोरदार लग सकती है।
गुल्लक को बनाने वाली है टीवीएफ (The Viral Fever), वही टीम जिसने पंचायत, कोटा फैक्ट्री और एस्पिरेंट्स जैसी शानदार सीरीज़ निर्मित की हैं। इसका पहला सीज़न साल 2019 में आया था और तभी से दर्शकों के दिल में बस गया। पहले सीज़न की ज़बरदस्त सफलता के बाद मेकर्स ने कहानी को आगे बढ़ाया, और आज तक इसके चार सीज़न रिलीज़ हो चुके हैं।
हर सीज़न को न केवल पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिला, बल्कि हर एपिसोड ने लोगों को अपने घर और परिवार की झलक महसूस करवाई।
गुल्लक की कहानी एक मिडिल क्लास भारतीय परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक छोटे शहर में रहता है। इस परिवार में माता-पिता और दो बेटे हैं, और हर एपिसोड में उनकी रोजमर्रा की ज़िंदगी, छोटी-छोटी खुशियाँ, उलझनें और संघर्ष को बेहद दिल छू लेने वाले अंदाज़ में दिखाया गया है।
सीरीज़ में कॉमेडी, भावनाएँ और रियल लाइफ़ सिचुएशंस का ऐसा मेल है जो इसे बाकी सीरीज़ से अलग बनाता है। जून 2024 में इसका चौथा सीज़न आया था, और अब फैंस बेसब्री से गुल्लक सीज़न 5 का इंतज़ार कर रहे हैं।
इस सीरीज़ में जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मायर मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं पंचायत की क्रांति देवी के नाम से मशहूर सुनीता राजवर भी इसमें अहम किरदार निभा रही हैं, उन्होंने बिट्टू की मम्मी का रोल किया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आया।
हर किरदार की एक्टिंग इतनी नैचुरल है कि लगता ही नहीं आप कोई शो देख रहे हैं, बल्कि मानो अपने पड़ोसी के घर की कहानी चल रही हो।
गुल्लक को IMDb पर शानदार 9.1 रेटिंग मिली है, जो इसके कंटेंट की क्वालिटी और लोकप्रियता को साबित करती है। यह सीरीज़ ओटीटी प्लेटफॉर्म Sony LIV पर स्ट्रीम की जा सकती है।
अगर आप ऐसे शो की तलाश में हैं जो आपको हंसाए भी, सोचने पर मजबूर भी करे, और दिल को छू जाए तो गुल्लक वेब सीरीज आपके लिए एक बेहतरीन अनुभव हो सकती है। यह सीरीज़ हर उस भारतीय के लिए है जिसने कभी मिडिल क्लास ज़िंदगी के सपनों और संघर्षों को जिया है।