Panchayat Season 5 की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है और उम्मीद है कि यह 2026 में Amazon Prime Video पर आएगा. कहा जा रहा है कि शो की शूटिंग 2025 के आखिर में या 2026 की शुरुआत में शुरू होगी. जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव समेत मेन कास्ट के लौटने की उम्मीद है. लेकिन इससे पहले हम आपके लिए एक और ऐसी ही वेब सीरीज लेकर आए हैं, जो हल्के-फुल्के अंदाज में भी समाज की गहरी सच्चाइयों को बेहद खूबसूरती से पेश करती है. अगर आपको ‘पंचायत’ या इस तरह के कॉमेडी शोज़ देखना पसंद है, तो यह सीरीज भी आपकी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल होनी चाहिए.
यह वेब सीरीज अब तक एक सीजन में रिलीज हुई है, लेकिन अपने पहले ही सीजन से दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीत चुकी है. इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी कहानी, व्यंग्य और कोर्टरूम के अंदर की फनी और भावनात्मक दुनिया को बेहद रियलिस्टिक अंदाज में दिखाया गया है. यह सीरीज भारतीय न्यायपालिका के एक छोटे से कोर्ट परिसर की रोजमर्रा की जिंदगी दिखाती है, जो बेहद हास्यस्पद और दिलचस्प है.
हम यहां बात कर रहे हैं ‘मामला लीगल है’ की, जिसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है. यह सीरीज मजेदार कोर्टरूम कहानियों के साथ-साथ सिस्टम की उन सच्चाइयों को भी हास्य में लपेटकर दिखाती है, जिनसे आम जनता रोजाना गुजरती है. इसके पहले सीजन को दर्शकों ने पसंद किया और IMDb पर इसे 8 की बेहतरीन रेटिंग मिली. ‘पंचायत’ की तरह यह शो भी बिना ओवरड्रामेटिक हुए अपने किरदारों और डायलॉग्स से दिल जीतता है. समाजिक मुद्दों, वकीलों की जिंदगी की चुनौतियों और अदालतों की हल्की-फुल्की अफरा-तफरी को यह बेहद मनोरंजक तरीके से दिखाती है.
‘मामला लीगल है’ की कहानी जिला न्यायलय पटपड़गंज और वहां काम करने वाले वकीलों के इर्द-गिर्द घूमती है. शो में दिखाया गया है कि कैसे वकील अलग-अलग तरह के केस से निपटते हैं. ये केस कभी गंभीर, कभी बिल्कुल अजीब और कभी बेहद मजेदार होते हैं. किरदारों की बुद्धिमत्ता, जुगाड़, वकालत की चुनौतियाँ और हास्य, सब कुछ इस सीरीज को अनोखा बनाता है. इसमें छोटे-छोटे पल, किरदारों के बीच खट्टी-मीठी नोकझोंक, और कोर्ट परिसर का असली माहौल दर्शकों को तुरंत जोड़ देता है.
इस सीरीज में रवि किशन, नायला ग्रेवाल, अनंत जोशी, निधि बिश्त, तन्वी आज़मी और अन्य जैसे कलाकारों ने शानदार एक्टिंग की है. इनके बीच की केमिस्ट्री और कॉमिक टाइमिंग शो की सबसे बड़ी ताकत है. फिलहाल इसका 8 एपिसोड का एक ही सीजन उपलब्ध है, लेकिन इसकी लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स ने जल्द दूसरा सीज़न लाने की घोषणा कर दी है.