The Family Man Season 3 के रिलीज़ से पहले ज़रूर देखें ये 7 एपिसोड की सीरीज, एक्शन-क्राइम थ्रिलर का है महासंगम, IMDb रेटिंग 8.1

Updated on 09-Sep-2025

मनोज बाजपेयी की सुपरहिट वेब सीरीज़ The Family Man के तीसरे सीज़न का इंतज़ार करते-करते अगर आप भी किसी दमदार क्राइम-थ्रिलर और इंटेंस ड्रामा की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक और बेहतरीन वेब सीरीज़ मौजूद है, जो आपको उतनी ही रोमांचक लग सकती है. हम बात कर रहे हैं नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज़ ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ की, जिसने अपनी सच्ची घटनाओं से प्रेरित कहानी और दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को बांधे रखा.

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट की कमी नहीं है, लेकिन अगर आप रियल-लाइफ क्राइम और पुलिस बनाम माफिया के टकराव पर आधारित किसी शो की तलाश में हैं, तो खाकी: द बिहार चैप्टर आपके लिए परफेक्ट चॉइस है. अगर आपको The Family Man या Delhi Crime जैसी इंटेंस और थ्रिलर ड्रामा सीरीज़ पसंद आई है, तो उम्मीद है कि यह शो भी आपको उतना ही जोड़े रखेगा.

7 एपिसोड की क्राइम थ्रिलर

खाकी: द बिहार चैप्टर 2022 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी, जिसमें कुल 7 एपिसोड थे. इस सीरीज़ ने बिहार के कुख्यात गैंगस्टर चंदन माहतो और ईमानदार पुलिस ऑफिसर अमित लोढ़ा की टक्कर को बेहद रियल अंदाज़ में दिखाया. दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद मेकर्स ने इसका दूसरा सीज़न ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ भी बना दिया जो मार्च, 2025 में नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज़ हुआ था.

यह भी पढ़ें: साउथ की मस्ट वॉच थ्रिलर फिल्म, झिंझोड़ कर रख देंगे आखिरी के वो 20 मिनट, दिमाग फाड़ है सस्पेंस, IMDb रेटिंग 8 के पार

क्या है सीरीज की कहानी

इस सीरीज़ की कहानी बिहार की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां गैंगवॉर, राजनीति और माफिया के खौफ से आम लोग परेशान हैं. इसी बीच एक ईमानदार IPS ऑफिसर अपनी ड्यूटी और सिस्टम के दबाव के बीच संतुलन बनाते हुए कुख्यात अपराधियों को पकड़ने का मिशन शुरू करता है.

सीरीज़ की कास्ट

खाकी: द बिहार चैप्टर में करण टैकर ने आईपीएस ऑफिसर अमित लोढ़ा का रोल निभाया है, वहीं अविनाश तिवारी ने गैंगस्टर चंदन माहतो के रूप में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों को चौंका दिया. इनके अलावा अभिमन्यु सिंह, आशुतोष राणा, रवी किशन और निकिता दत्ता जैसे कलाकारों ने भी सीरीज़ में अहम भूमिकाएं निभाई हैं.

IMDb पर शानदार रेटिंग

इस सीरीज़ को IMDb पर 8.1 की दमदार रेटिंग मिली है. इसमें रियलिस्टिक डायलॉग्स, थ्रिलिंग स्क्रीनप्ले और जबरदस्त बैकग्राउंड स्कोर का ऐसा कॉम्बिनेशन है कि दर्शक एक बार शुरू करने के बाद इसे बीच में छोड़ नहीं पाते. इसकी रोमांचक कहानी और पेशकश इसे बाकी क्राइम-थ्रिलर शोज़ से अलग बनाती है.

यह भी पढ़ें: क्या ‘पंचायत’ और क्या ‘गुल्लक’, इस कॉमेडी सीरीज के आगे सब लगने लगेंगे फीके, IMDb ने भी दे दी 9 की रेटिंग

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :