अगर आप दृश्यम जैसी सस्पेंस, थ्रिल और बड़ी बड़ी जटिलताओं से भरी कहानी देखना पसंद है तो आपको ऐसे कई और हीरोइक, रहस्यमय और दिमाग हिलाने वाले ऑप्शन देखने को मिलेंगे। दृश्यम की तरह ये फिल्में और वेब सीरीज भी न केवल दर्शक को अपने साथ पूरी तरह से बांध लेती हैं, बल्कि इनका क्लाइमैक्स इतना प्रभावशाली है कि आप कई दिनों तक इन्हें याद रखने वाले हैं।
इन कहानियों में दर्शकों को कई अनदेखे और अनसुने मोड़, गहरे जज्बाती पहलू और कहीं कहीं मनोवैज्ञानिक खेल छुपे हैं, इन कहानियों को देखकर आपको हर पल एक नया ट्विस्ट सोच में डाल देता है। अगर आपके लिए दृश्यम एक बेहतरीन क्राइम थ्रिलर का पैमाना है, तो ये फिल्में और वेब सीरीज उसे पूरा करते हुए आपको एक से बढ़कर एक सस्पेंसफुल क्लाइमैक्स देने वाली हैं।
कहाँ देखें: Netflix
IMDb Rating: 6.9
हसीन दिलरुबा, एक हिंदी सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है, जो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इसकी कहानी एक अरेंज मैरिज के इर्द-गिर्द घूमती है, जो धीरे-धीरे एक मर्डर मिस्ट्री में तब्दील हो जाती है। फिल्म का रनटाइम लगभग 2 घंटे 15 मिनट है और इसे 6.9 की IMDb रेटिंग मिली है। तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी जैसे कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस और विनिल मैथ्यू की निर्देशन इसे खास बनाती है।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
IMDb Rating: 7.5
यह दिल्ली की सड़कों और हिंसक माहौल में रहने वाले एक परिवार की कहानी है। Titli उस परिवार में सबसे छोटा लड़का है, जो अपनी जिंदगी से आज़ाद होना चाहता है। लेकिन जब उसके भाई उसे नेलू से शादी करने के लिए मजबूर करते हैं, तो सब कुछ बदल जाता है। नेलू की भी अपनी गुप्त इच्छाएं होती हैं। यह फिल्म अपराध, संघर्ष और बचाव की बेहतरीन कहानी है।
कहाँ देखें: Netflix
IMDb Rating: 8.4
यह फिल्म 1993 के मुम्बई बम धमाकों पर आधारित है। राकेश मारिया की पुलिस जांच के माध्यम से यह फिल्म उस दर्दनाक घटना की गुत्थी खोलती है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह पुलिस ने आतंकवादियों की तलाशी ली और सच सामने आया। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में अपराध, राजनीति और बदले की कहानी बेहद प्रभावी ढंग से बुनी गई है।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
IMDb Rating: 7.4
यह वेब सीरीज एसीपी अरविंद की कहानी बताती है, जो रहस्यमय जुड़वां हत्याओं की जांच करता है। मास्क पहने कातिल बेंजामिन, बची हुई जुड़वाँ बहनों को अपने जाल में फसा कर अपने भाई-बहन की हत्या करवाता है। जांच के दौरान स्कूल की एक पुरानी घटना सामने आती है जो मामले के रहस्य को गहरा बनाती है। सीरीज का अंत रहस्यमय और दिमाग घुमाने वाला है।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
IMDb Rating: 8.0
यह मलयालम क्राइम-थ्रिलर एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी जॉसेफ की कहानी है, जो कई रहस्यमय मौतों की जांच में फिर एक्टिव हो जाता है। जांच के दौरान उसे अपने अतीत के दर्दनाक अनुभवों का सामना भी करना पड़ता है। फिल्म सस्पेंस और भावनाओं का एक अनूठा मेल है, जिसमें जोजू जॉर्ज की जबरदस्त एक्टिंग खासतौर पर नामचीन है।