Laaptaa Ladies Poster
जब ज़िंदगी थोड़ी भारी लगने लगे, मन उदास हो और अपने ही ख्यालों से लड़ाई चल रही हो, तब अगर कोई आपको दिल खोलकर हंसा दे तो सारी थकान अपने आप हल्की हो जाती है। आज के समय में ऐसा इंसान मिलना मुश्किल है, जो बस आपको हंसाने के लिए मौजूद हो। शायद यही वजह है कि अब लोग अपने मूड को ठीक करने के लिए कॉमेडी फिल्मों और वेब सीरीज का सहारा लेते हैं।
खास बात ये है कि कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिन्हें चाहे जितनी बार देख लो, उनका असर कभी कम नहीं होता। भले ही इन्हें रिलीज़ हुए सालों बीत चुके हों, लेकिन आज भी ये उतनी ही ताज़ा और मज़ेदार लगती हैं। अच्छी बात यह है कि इनमें से कई फिल्में आप फ्री में ऑनलाइन भी देख सकते हैं और पूरे परिवार के साथ हंसी के वो पल दोबारा जी सकते हैं, जिनकी आजकल कमी सी लगती है।
कहां देखें: YouTube
अगर बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक कॉमेडी फिल्मों की बात हो और इसका नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। आमिर खान और सलमान खान की जोड़ी, अमर–प्रेम के किरदार और ऊपर से Crime Master Gogo—हर सीन यादगार है। दो बेरोज़गार लड़कों की अजीबो-गरीब प्लानिंग और गलतफहमियों से भरी ये कहानी परिवार के साथ देखने के लिए परफेक्ट है।
कहां देखें: JioHotstar / YouTube
अगर आप हफ्तों तक हंसते रहना चाहते हैं, तो रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज आपके लिए ही है। हर फिल्म में नए ट्विस्ट, वही पागलपन और हंसी का डबल डोज़। बच्चे हों या बुज़ुर्ग—गोलमाल सबको बराबर हंसाती है।
कहां देखें: SonyLIV/अन्य कई OTT Platforms और YouTube
राजू, श्याम और बाबूराव—इन तीनों का नाम ही हंसी की गारंटी है। पैसों की तंगी, गलत फैसले और जबरदस्त डायलॉग्स… ये दोनों फिल्में आज भी उतनी ही मज़ेदार हैं जितनी पहली बार थीं।
कहां देखें: YouTube
परेश रावल की मासूमियत और गलतफहमियों से भरी कहानी इस फिल्म की जान है। हर मोड़ पर ऐसा सिचुएशनल ह्यूमर आता है कि हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है। फैमिली के साथ बैठकर देखने के लिए बेहतरीन ऑप्शन।
कहां देखें: YouTube
कॉमेडी के साथ इमोशन का ऐसा मेल बहुत कम फिल्मों में देखने को मिलता है। मुन्ना और सर्किट की दोस्ती, हंसी के साथ आंखें भी नम कर देती है। यह फिल्म सिर्फ हंसाती नहीं, दिल भी छू जाती है।
अगर आप वाकई में पंचायत और गुल्लक से आगे निकलकर कुछ ऐसा देखना चाहते हैं, जो पूरे परिवार को एक साथ बैठाकर हंसा दे तो ये 5 फिल्में आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए।
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!