best-5-court-room-dramas-like-jolly-llb-3-to-binge-watch-on-weekend
इन दिनों सिनेमाघरों में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। इस फिल्म की जबरदस्त कहानी और मजेदार कोर्टरूम ड्रामा ने इसे हिट बना दिया है। लेकिन, यह पहला मौका नहीं है जब कोर्ट और कानून की लड़ाई पर कोई दमदार फिल्म बनी हो। इससे पहले भी कई ऐसी शानदार फिल्में आई हैं जो न केवल मनोरंजन करती हैं, बल्कि समाज की गहराई तक छिपी सच्चाइयों को सामने लाती हैं।
अगर आप भी कोर्टरूम ड्रामा के शौकीन हैं, तो इन फिल्मों को ओटीटी पर घर बैठे देख सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी कहानियां आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी।
कहाँ देखें: प्राइम वीडियो
साउथ के सुपरस्टार सूर्या की यह फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी। इसमें वे एक वकील की भूमिका में हैं, जो गरीब और दलित तबके के एक बेगुनाह व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए कानून और सिस्टम से लड़ाई लड़ता है। उस व्यक्ति पर चोरी का झूठा आरोप लगाया जाता है और यह मामला अदालत तक पहुंचता है। फिल्म इंसाफ की जद्दोजहद और समाज की सच्चाई को बेहद भावनात्मक अंदाज में पेश करती है।
कहाँ देखें: प्राइम वीडियो
‘नो मतलब नो’ इस एक लाइन ने इस फिल्म को खास बना दिया। अमिताभ बच्चन इस फिल्म में एक वकील की भूमिका में हैं, जो तीन युवतियों (तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, एंड्रिया टारियांग) के केस को लड़ते हैं। कहानी इस बात पर केंद्रित है कि महिलाओं की ‘ना’ का सम्मान किया जाना चाहिए। यह फिल्म समाज में मौजूद पितृसत्तात्मक सोच को चुनौती देती है।
कहाँ देखें: प्राइम वीडियो
अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा की यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी। कहानी एक कॉस्ट्यूम असिस्टेंट के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक फिल्म डायरेक्टर पर रेप का आरोप लगाती है। कोर्ट में इस केस की सुनवाई के दौरान कई चौंकाने वाले ट्विस्ट आते हैं और फिल्म का क्लाइमैक्स दर्शकों को हैरान कर देता है।
कहाँ देखें: ZEE5
अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2018 में आई थी। इसमें एक मुस्लिम परिवार की कहानी दिखाई गई है, जिसका एक युवा सदस्य गलत रास्ते पर चलकर आतंकवाद में शामिल हो जाता है। इसके बाद पूरा परिवार समाज और कानून के बीच फंस जाता है और उन्हें अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है।
कहाँ देखें: ZEE5
इस फिल्म में मनोज बाजपेयी वकील पीसी सोलंकी के किरदार में नजर आते हैं। कहानी एक नाबालिग लड़की के यौन शोषण के केस पर आधारित है, जिसमें आरोपी एक प्रभावशाली धर्मगुरु होता है। फिल्म दिखाती है कि कैसे एक वकील अकेले दम पर एक बड़े सिस्टम और ताकतवर लोगों के खिलाफ न्याय की लड़ाई लड़ता है।